दिल्‍ली के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के OSD का कोरोना वायरस से निधन, एक दिन बाद होने वाले थे रिटायर

0

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) ए के रक्षित का रविवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) संबंधी जटिलताओं के चलते निधन हो गया। वह द्वारका में स्थित आकाश अस्पताल में भर्ती थे। वे पिछले 1 महीने से कोरोना से लड़ रहे थे। इसकी जानकारी सत्येंद्र जैन ने खुद ट्वीट करके दी।

ए के रक्षित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के कैंप ऑफिस में काम कर रहे थे। सत्येंद्र जैन ने रक्षित के निधन पर शोक प्रकट किया। जैन ने ट्वीट करके कहा, “आज एक दुखद समाचार प्राप्त हुआ। हमारे सहकर्मी श्री रक्षित जी का आज दोपहर कोरोना से जूझते हुए निधन हो गया। वे पिछले 1 महीने से कोरोना से लड़ रहे थे। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे और उनके परिवार को इस दुःख से उबरने की शक्ति दे।”

उनके परिवार के अनुसार, सोमवार को वह रिटायर होने वाले थे। रक्षित पिछले एक महीने से कोरोना से जूझ रहे थे। वह अपने पीछे पत्‍नी, बेटा, बहू और पोती को छोड़ गए हैं। उनके बेटे संदीपन रक्षित ने बताया, ‘उन्‍हें 23 अप्रैल को आकाश अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। रविवार को कोरोना से जुड़ी जटिलताओं के कारण उनका निधन हो गया। सोमवार को वह रिटायर होने वाले थे।’

गौरतलब है कि, दिल्ली में कोरोना से बेकाबू हुईं स्थितियां अब संभलती दिख रही हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 946 मामले साामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 78 मरीजों की मौत हुई। 47 दिनों में पहली बार है जब राजधानी में मौत का आंकड़ा 100 के नीचे रहा है। इसके पहले 13 अप्रैल को मौत का आंकड़ा 100 से कम रहा था।

Previous articleCongress spokesperson Surpriya Shrinate calls Sambit Patra ‘Naali Ka Keeda (gutter worm),’ BJP spokesperson calls her ‘Gali Wali Madam’
Next article“तुम दो कौड़ी के गंदी नाली के कीड़े हो”: ‘आज तक’ के लाइव टीवी डिबेट में संबित पात्रा से बोलीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत; BJP प्रवक्ता ने #गाली_वाली_मैडम हैशटैग के साथ शेयर किया वीडियो