दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए एनजीओ, स्वयंसेवियों से मांगी मदद

0

दिल्ली सरकार शहर में कोरोना वायरस (कोविड-19) के मामलों में वृद्धि को देखते हुए संदिग्ध लोगों के सर्वेक्षण और पृथक-वास मामलों की निगरानी तथा प्रबंधन के लिए गैर सरकारी संगठनों, नागरिक संगठनों, एनसीसी और एनएसएस कैडेटों की मदद लेगी।

दिल्ली
फाइल फोटो

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) और लोगों से बड़ी संख्या में कोरोना वायरस (कोविड-19) के खिलाफ लड़ाई में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा, “दिल्ली मिलकर कोरोना से लड़ेगी। मैं सभी एनजीओ और लोगों से बड़े पैमाने पर इस प्रयास में शामिल होने की अपील करता हूं।”

दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने बृहस्पतिवार को जारी एक आदेश में कहा कि जिला प्रशासन की मदद के लिए गैर-सरकारी संगठनों, नागरिक संगठनों और स्वयंसेवियों के पंजीकरण के लिए एक वेब पोर्टल विकसित किया जाएगा।

स्वयंसेवियों की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए तथा उन्हें स्वस्थ और कोविड​​-19 से मुक्त होना चाहिए। अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में एक दिन पहले तक कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 50,000 के करीब पहुंच गई थी जबकि मृतकों की संख्या 1,969 हो गई। (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleसुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड के बाद सोनू निगम का फूटा गुस्सा, बोले- म्यूजिक इंडस्ट्री से भी आ सकती है आत्महत्या की खबर
Next articleTamil Nadu 10th,12th Board Exam Results 2020: Big announcement by Minister KA Sengottaiyan on Tamil Nadu 10th,12th Board Exam Results 2020 @ tnresults.nic.in