दिल्ली सरकार ने रियो आलंपिक में पदक लाने वाली साक्षी मलिक और पीवी सिंधू को उनके शानदार प्रर्दशन के लिए सम्मानित किया। दिल्ली सरकार ने सिंधू को दो करोड़ रूपये जबकि साक्षी को एक करोड़ रूपये का पुरस्कार दिया।
इन दोनों के कोच पुलेला गोपीचंद और मनदीप सिंह को भी पांच-पांच लाख रूपये दिए गए। टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा को तीन लाख रूपये जबकि चार गुणा 400 मीटर रिले धावक ललित माथुर को भी इतनी ही राशि दी गई। सिंधू के फिजियो सुबोध और किरण चालागुदला को भी सम्मानित किया गया।
जनसत्ता की खबर के अनुसार, भारत की दोनों पदक विजेताओं और उनके कोचों की तारीफ करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि खिलाड़ियों ने इस मौके पर आकर यहां मौजूद सभी लोगों को सम्मानित किया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि हमने उन्हें कितना सम्मानित किया है, इन लोगों ने यहां आकर हमें सम्मानित किया है।’’
खिलाड़ियों ने इस दौरान समर्थन के लिए अपने कोचों, माता पिता सहित सभी लोगों को धन्यवाद दिया। सिंधू ने कहा, ‘‘रियो में हमारे पास फोन नहीं थे।