दिल्ली के एक अदालत ने मंगलवार (2 फरवरी) को फ्रीलांस पत्रकार मनदीप पूनिया को जमानत दे दी हैं। बता दें कि, दिल्ली पुलिस ने मनदीप पूनिया को 30 जनवरी को सिंघू सीमा से गिरफ्तार किया था।
बता दें कि, मनदीप पूनिया स्वतंत्र पत्रकार हैं और वे ‘द कारवां’ के लिए फ्रीलांसिंग पत्रकारिता करते हैं। उन्हें दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर से 30 जनवरी को गिरफ्तार किया, उनके खिलाफ पुलिस ने चार धाराओं में केस दर्ज किया है। मनदीप पुनिया ने अपनी गिरफ्तारी से पहले सिंघु बॉर्डर पर शुक्रवार की हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस और भाजपा सदस्यों के बीच सांठगांठ का खुलासा किया था।
दरअसल, पिछले दिनों सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों पर कुछ लोगों ने कथित तौर पर स्थानीय नागरिक होने का दावा करते हुए पत्थरबाजी कर दिया था। इस दौरान दर्जनों की संख्या में ये सभी लोग हाथों में डंडा व पत्थर लेकर यहां पहुंचे थे। इसके बाद प्रदर्शनकारी व दिल्ली की तरफ से पहुंचे दर्जनों लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।