आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नोटों के मुद्दे को लेकर पैदा हुई स्थिति के मद्देनजर अपना गुजरात का एक दिन का दौरा रद्द कर दिया है।
पार्टी सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल को गुजरात में महुआ जाना था, जहां उनका एक समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम था।
भाषा की खबर के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री की ओर से अब उनके कैबिनेट सहयोगी सत्येन्द्र जैन इस समारोह में शामिल होंगे. गुजरात में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं।