VIDEO: दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों और पुलिस के बीच झड़प, प्रदर्शनकारियों ने फ्लाइओवर से नीचे फेंके बैरिकेड्स; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

0

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों ने गुरुवार को अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पुलिस बैरिकेड को नुकसान पहुंचाया। प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स को फ्लाइओवर से नीचे फेंक दिए। शंभू बॉर्डर पर जमा किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने भी आंसू गैस के गोले छोड़े। इन घटनाओं के वीडियो भी सामने आए हैं, जो अब खूब वायरल हो रहे हैं।

किसानों

कृषि कानून के विरोध में पंजाब-हरियाणा के किसान दिल्ली कूच के लिए एक बार अंबाला के शंभू बॉर्डर पर इकट्ठा हो गए हैं। बॉर्डर सील हैं वहीं किसान भी डटे हुए हैं। पंजाब से हजारों ट्रैक्टर ट्रॉलियों में राशन, पानी, डीजल और दवाएं साथ लेकर किसान दिल्ली की तरफ कूच करने को तैयार हैं। पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए अंबाला-कुरुक्षेत्र नैशनल हाइवे पर रोक लगाई तो किसानों ने गुस्से में आकर बैरिकेडिंग उठाकर फ्लाइओवर से नीचे फेंक दिए।

इससे पहले दिल्ली की ओर बढ़ रहे किसानों के ऊपर वॉटर कैनन का इस्तेमाल करने के साथ ही पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े थे। बता दें कि, देश के करीब 500 अलग-अलग संगठनों ने मिलकर संयुक्त किसान मोर्चे का गठन किया है, जिसके नेतृत्व में किसानों ने 26 और 27 नवंबर को दिल्ली कूच कर रहे हैं।

अंबाला के पास किसानों और पुलिस के बीच झड़प की खबरें भी सामने आई है। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने ईंट-पत्थर भी चलाएं। बता दें कि, किसानों के आंदोलन को देखते हुए दिल्ली मेट्रो की सेवाएं बाधित हुई हैं।

प्रदर्शनकारियों ने धमकी दी है कि अइगर उन्हें राष्ट्रीय राजधानी जाने से रोका गया तो वो दिल्ली की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर देंगे। वहीं हरियाणा में प्रवेश करने से रोके गए किसान संगठनों के नेताओं ने घोषणा की है कि वे एक सप्ताह के लिए बठिंडा और सिरसा जिलों के बीच डबवाली बैरियर पर ‘धरना’ देंगे। वहीं, दिल्ली पुलिस ने किसानों को दिल्ली में प्रवेश नहीं करने के लिए कहा है क्योंकि उनके पास शहर में विरोध करने की अनुमति नहीं है।

Previous article26/11 आतंकी हमला: मुंबई हमले की 12वीं बरसी पर रतन टाटा ने होटल ताज संग शेयर की दिल जीतने वाली पोस्‍ट, हुई वायरल
Next articleड्रग्स केस: ‘द कपिल शर्मा शो’ की भारती सिंह की गिरफ्तारी के बाद यूजर्स ने कपिल शर्मा को किया ट्रोल, कॉमेडियन ने किया पलटवार; बाद में डिलीट किया ट्वीट