दिल्ली: कोरोना वायरस से BJP नेता का निधन

0

देश में घातक कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिल्ली इकाई से जुड़े संजय शर्मा का कोरोना वायरस (कोविड-19) से निधन हो गया। वह राज्य में पार्टी की एक कमेटी के अध्यक्ष थे। लॉकडाउन लगने के बाद से वह दिल्ली में जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रहे थे कि इस बीच वह कोरोना वायरस की चपेट में आ गए। इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।

कोरोना वायरस

दिल्ली भाजपा के प्रदेश महामंत्री राजेश भाटिया ने संजय शर्मा के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “कोरोना काल में सेवा करने वाले भाजपा दिल्ली के समिति अध्यक्ष संजय शर्मा का कोरोना के कारण निधन हो गया है। प्रभु से प्रार्थना करता हूं दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिवार को दुख सहने की शक्ति दे।” दिल्ली भाजपा नेता नीलकांत बख्शी ने भी संजय शर्मा के निधन पर दुख जताया।

बता दें कि, दिल्ली में कोरोना वायरस से स्थिति बिगड़ती जा रही है। अब तक 31 हजार से ज्यादा मामले आ चुके हैं, वहीं नौ सौ से ज्यादा मौतें भी हो चुकीं हैं। दिल्ली में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। कई मरीजों के परिवार वाले अस्पतालों पर भर्ती न करने के भी आरोप लगा रहे हैं।

अभी हाल ही में आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आशंका जताई है कि, भविष्य की तस्वीर और भयानक होने वाली है। उन्होंने कहा कि, जुलाई के अंत तक दिल्ली में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर साढ़े पांच लाख तक पहुंच जाएगी।

दिल्ली सरकार के मुताबिक, ऐसी स्थिति में कोरोना रोगियों का उपचार करने के लिए दिल्ली के अस्पतालों में कम से कम 80 हजार बेड की आवश्यकता होगी। (इंपुट: आईएएनएस के साथ)

Previous articleRajya Sabha elections delayed by two months to buy MLAs: Rajasthan CM Ashok Gehlot lashes out at BJP
Next articleChhattisgarh CGBSE 10th, 12th Board Results 2020: Chhattisgarh Board of Secondary Education (CGBSE) to declare Chhattisgarh CGBSE 10th, 12th Board Results 2020 soon @ https://cgbse.nic.in/