दिल्ली: BJP नेता आजाद सिंह ने पार्टी दफ्तर के बाहर सबके सामने पूर्व मेयर पत्नी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

0

दिल्ली में भाजपा की महरौली जिला इकाई के प्रमुख आजाद सिंह ने अपनी पत्नी और दक्षिण दिल्ली नगर निगम की पूर्व मेयर सरिता चौधरी को पार्टी कार्यालय के बाहर थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भाजपा ने इस मामले को लेकर आज़ाद सिंह को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है।

आजाद सिंह

आजाद सिंह ने प्रकाश जावड़ेकर द्वारा बुलाई गई एक बैठक के फौरन बाद उन पर हमला किया। पार्टी नेताओं ने बताया कि दोनों के वैवाहिक जीवन में कलह चल रहा है और सिंह ने पत्नी सरिता चौधरी से तलाक के लिए मामला दायर किया हुआ है। एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि जावड़ेकर ने पंत मार्ग स्थित पार्टी कार्यालय में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक बुलाई थी। इस बैठक से बाहर आते ही दोनों में झगड़ा शुरू हो गया। बता दें कि, जावड़ेकर विधानसभा चुनाव के लिए दिल्ली प्रभारी हैं। उन्होंने बताया कि दोनों के वैवाहिक जीवन में कई साल से कलह चल रही है। लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि वे इस तरह लड़ेंगे।

पार्टी महासचिव राजेश भाटिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी के निर्देश पर सिंह को महरौली जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है और घटना की जांच के लिए समिति गठित की गई है। घटना के गवाह एक नेता ने बताया कि जब यह झगड़ा हुआ तब जावड़ेकर पार्टी में दफ्तर में ही मौजूद थे।

बहरहाल, इस मामले में अब तक चौधरी की प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक के लिए मामला दायर किया हुआ है। उन्होंने बताया, ‘‘उन्होंने (चौधरी ने) पहले मुझे अपशब्द कहे और मुझपर हमला किया। मैंने आत्मरक्षा में उन्हें पीछे धक्का मारा। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमें किसी से भी कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।’’ (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articlePro-Modi US Congresswoman Tulsi Gabbard welcomes Indian PM with apology
Next articleArnab Goswami loses cool amidst provocation as guest calls for freedom for Kashmiris under siege