भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कोरोना लॉकडाउन के बीच लोगों के बीच खाद्य सामग्री वितरित की, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीरें शेयर करने के बाद भाजपा नेता आदेश गुप्ता सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं, अब कुछ भाजपा नेता आदेश गुप्ता के समर्थन में आकर ट्रोलर्स को जवाब दे रहे है।
दरअसल, दिल्ली के भाजपा चीफ आदेश गुप्ता ने शनिवार (22 मई) को कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “आज गृह राज्य मंत्री @kishanreddybjp जी द्वारा @BJP4Delhi को खाद्य सामग्री दी गई। यह सामग्री #SevaHiSangathan के अंतर्गत दिल्ली भर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कैंप में जरूरतमंदों के साथ-साथ दिल्ली की सेवा में कार्यरत निगम कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों के बीच वितरित की जाएँगी।”
इस ट्वीट के बाद आदेश गुप्ता सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए, लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया। वहीं, अब कुछ भाजपा नेता आदेश गुप्ता के समर्थन में आकर ट्रोलर्स को जवाब दे रहे है।
आज गृह राज्य मंत्री @kishanreddybjp जी द्वारा @BJP4Delhi को खाद्य सामग्री दी गई।
यह सामग्री #SevaHiSangathan के अंतर्गत दिल्ली भर में भाजपा द्वारा चलाए जा रहे कैंप में जरूरतमंदों के साथ-साथ दिल्ली की सेवा में कार्यरत निगम कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों के बीच वितरित की जाएँगी। pic.twitter.com/0U1R11aXgP
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) May 22, 2021
एक यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा, “कुछ ऐसा देना चाहिए था ना जो पौष्टिक हो, इम्यूनिटी बढ़ाने में योगदान दे। ये क्या है? कुरकुरे, टकाटक, डोरिटोज? इसको खाद्य सामग्री नहीं, चखना कहते हैं। खैर, ये सब काम करने हैं तो करें लेकिन कम से कम मोदीजी को तो टैग मत कीजिए।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “इसीलिए केजरीवाल को इतना भारी बहुमत मिल जाता है..दिल्ली बीजेपी केजरीवाल से भी बड़ी जोकर है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये लोग चखना बाँट रहे हैं या खाद्यसामग्री।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “ये डोरिटोज़ कब से खाद्य सामग्री में शामिल हो गया ? घर में रोज़ाना के राशन, दाल, चावल, चाय, मसाले आदि को कहते हैं खाद्य सामग्री। अरे मूर्खों इससे कहीं बेहतर व गुणकारी दलिया दे देते।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “क्या घटियापन है, खाद्य सामग्री के नाम पर भाजपा वाले डोरिटोज बांट रहे हैं, साल्सा डिप कहां है?”
BJP is a joke which writes itself
— پربھا ???? (@deepsealioness) May 22, 2021
Bhai chakhna ke sath bottle bhi baant dete toh logo ka weekend achcha kat jata.????
— Sarcastic Rajiv (@RajivTweets_) May 22, 2021
कुरकुरे और टकाटक ????????????????????
इसी लिए 22 सालो से दिल्ली की सत्ता बीजेपी को नही मिली.. जरा एक बार सोचना जरूर गुप्ता जी..!
????????— ???????? सौरभ तिवारी (@BalliaWaleBabaG) May 22, 2021
कुछ ऐसा देना चाहिए था ना जो पौष्टिक हो, इम्यूनिटी बढ़ाने में योगदान दे। ये क्या है? कुरकुरे, टकाटक, डोरिटोज? इसको खाद्य सामग्री नहीं, चखना कहते हैं। खैर, ये सब काम करने हैं तो करें लेकिन कम से कम मोदीजी को तो टैग मत कीजिए।
— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) May 22, 2021
शर्म तो ना आ री होगी आपको ये चिप्स के पैकेट को खाद्य सामग्री बोलते हुए।
— भूपेंदर सिँह – #TeamBaan???? (@BS_Bhakuni) May 23, 2021
भाजपा नेताओं ने ट्रोलर्स को दिया जवाब
लोगों के कमेंट देख अब भाजपा नेता अपनी पार्टी के नेता के समर्थन में आ गए। प्रवीण शंकर कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, “माननीय किशन रेड्डी जी एवं आदेश जी– हर चीज़ का अपना महत्व होता है, हर व्यक्ति खासकर बच्चे बहुत मानसिक दबाव में हैं, ऐसे में यह कुरकुरे वैफर आदि जब गरीब परिवारों के बच्चों के बीच पहुंचेगे तो उनका मन प्रफुल्लित करेंगे।”
माननीय किशन रेड्डी जी एवं आदेश जी — हर चीज़ का अपना महत्व होता है, हर व्यक्ति खासकर बच्चे बहुत मानसिक दबाव में हैं, ऐसे में यह कुरकुरे वैफर आदि जब गरीब परिवारों के बच्चों के बीच पहुंचेगे तो उनका मन प्रफुल्लित करेंगे।
— Praveen Shankar Kapoor (@praveenskapoor) May 22, 2021
यासर जिलानी ने अपने ट्वीट में लिखा, “राहुल बाबा के साइड वाले पत्रकारों और उनके चेलो को ख़ुश नहीं किया जा सकता, अरे भई #सेवा ही संगठन है हमारा, हम ताजी खिचड़ी, पुलाओ, और पूरी सब्ज़ी के अलावा पैक फ़ूड भी प्रभावित समाज को पूरी लगन और निष्ठा से बाँटने का काम करते है।”
राहुल बाबा के साइड वाले पत्रकारों और उनके चेलो को ख़ुश नहीं किया जा सकता, अरे भई #सेवा ही संगठन है हमारा , हम ताजी खिचड़ी, पुलाओ, और पूरी सब्ज़ी के अलावा पैक फ़ूड भी प्रभावित समाज को पूरी लगन और निष्ठा से बाँटने का काम करते हैं.
— Yaser Jilani (@yaserjilani) May 22, 2021
पुनीत अग्रवाल ने अपने ट्वीट में लिखा, “ग़रीब बच्चे चिप्स नहीं खा सकते? एक Corp ने CSR के तहत ग़रीबों में बाटने के दिए थे जिसे अध्यक्ष जी ने बँटवाया। चिप्स सिर्फ़ अमीर लोग खाएँगे, ग़रीब खा ले तो तकलीफ़ है? और रही बात राशन की तो अध्यक्ष जी के नेतृत्व में रोज़ हज़ारों पैकेट सूखा और पका राशन दिल्ली में बाँटा जा रहा है।”
ग़रीब बच्चे चिप्स नहीं खा सकते ? एक Corp ने CSR के तहत ग़रीबों में बाटने के दिए थे जिसे अध्यक्ष जी ने बँटवाया। चिप्स सिर्फ़ अमीर लोग खाएँगे, ग़रीब खा ले तो तकलीफ़ है ? और रही बात राशन की तो अध्यक्ष जी के नेतृत्व में रोज़ हज़ारों पैकेट सूखा और पका राशन दिल्ली में बाँटा जा रहा है।
— Punit Agarwal (@Punitspeaks) May 22, 2021
राजेश भाटिया ने अपने ट्वीट में लिखा, “इस बात का महत्व नहीं है कि कौन क्या दे रहा है। महत्व इस बात का है कि देने वाले की भावना और सोच क्या है। व्यक्ति की अच्छी सोच को पकड़िये शब्दों को नहीं।”
इस बात का महत्व नहीं है कि कौन क्या दे रहा है
महत्व इस बात का है कि देने वाले की भावना और सोच क्या है ।
व्यक्ति की अच्छी सोच को पकड़िये शब्दों को नहीं @adeshguptabjp @siddharthanbjp @Punitspeaks @BJP4Delhi #SewaHiSangathan— Rajesh Bhatia (@rajeshbhatiabjp) May 22, 2021