बिहार के 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने जाति आधारित जनगणना के समर्थन मे पीएम मोदी से की मुलाकात, सीएम नीतीश कुमार बोले- ‘प्रधानमंत्री ने हमारी बात को नकारा नहीं है’

0

बिहार सत्तारूढ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल जनता दल (युनाइटेड) के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य के 10 दलों के प्रतिनिधिमंडल ने देश भर में जाति आधारित जनगणना कराए जाने के समर्थन में सोमवार (23 अगस्त) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।

नीतीश कुमार
फोटो: ANI

प्रतिनिधिमंडल में सीएम नीतीश कुमार के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) समेत कई अन्य दलों के प्रतिनिधि भी शामिल थे। कुमार और यादव ने जाति आधारित जनगणना का मजबूती से समर्थन किया।

कुमार ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी बात धैर्य से सुनी। इस मामले पर प्रधानमंत्री के रुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी ने इसे (जाति आधारित जनगणना को) ‘‘खारिज नहीं’’ किया और हरेक की बात सुनी। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से विभिन्न विकास योजनाएं बनाने में मदद मिलेगी।

यादव ने जाति आधारित जनगणना के समर्थन में कहा कि यह गरीबों के लिए मददगार साबित होने वाला ‘‘ऐतिहासिक’’ कदम होगा। उन्होंने कहा कि यदि पशुओं और पेड़ों की गणना की जा सकती है तो लोगों की भी गणना की जा सकती है।

यह पूछे जाने पर कि कुमार की जनता दल (यूनाइडेट) पार्टी और राजद ने इस मामले पर हाथ मिलाया है, तो क्या दोनों दल निकट आ रहे हैं, यादव ने कहा कि बिहार में विपक्ष ने जन समर्थक और राष्ट्रीय हित के कदमों के लिए सरकार का हमेशा समर्थन किया है।

पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, “प्रधानमंत्री ने हमारी पूरी बात सुनी। सबने जातिगत जनगणना के पक्ष में एक-एक बात कही है। उन्होंने हमारी बात को नकारा नहीं है, हमने कहा है कि इस पर विचार करके आप निर्णय लें।”

वहीं, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि, “हमने प्रधानमंत्री से कहा कि हर हालत में जातिगत जनगणना कराएं, ये ऐतिहासिक निर्णय होगा। उन्होंने बहुत गंभीरता से हमारी बात सुनी है इसलिए हमें लगता है कि जल्दी ही कोई निर्णय होगा।”

वहीं, तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारी बात गंभीरता से सुनी है, अब हम लोगों को उनके निर्णय का इंतज़ार है।” (इंपुट: भाषा के साथ)

Previous articleAssam Police Constable Admit Card 2021 Released: SLPRB ने जारी किया असम पुलिस कांस्टेबल का एडमिट कार्ड; slprbassam.in पर जाकर ऐसे करें डाउनलोड
Next articleनिजामुद्दीन मरकज: दिल्‍ली हाई कोर्ट ने पुलिस को आवासीय हिस्से की चाबियां सौंपने का निर्देश दिया