केजरीवाल ने मतदाताओं से की अपील, कहा- ‘मोदी को हराएं नहीं तो वह अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रहेंगे’

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (24 मार्च) को दावा किया कि अगर केंद्र में अगली सरकार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की बनी तो नरेंद्र मोदी अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रह जाएंगे, क्योंकि फिर देश में 2019 के बाद कोई चुनाव नहीं होगा। केजरीवाल ने मोदी पर देश चलाने के लिए तानाशाह एडोल्फ हिटलर की युक्तियां अपनाने का आरोप लगाया। उन्होंने लोगों से भगवा दल की हार सुनश्चित करने को अपील की।

आप प्रमुख ने कहा, ‘‘आज, हर देशभक्त का लक्ष्य मोदी सरकार को किसी भी कीमत पर सत्ता में वापस आने से रोकना होना चाहिए..अगर बीजेपी 2019 में सत्ता में आई तो, वह (मोदी) अनंतकाल के लिए प्रधानमंत्री बने रह जाएंगे।’’ केजरीवाल ने आगाह किया कि अगर मोदी एक बार फिर प्रधानमंत्री बने तो देश में फिर चुनाव नहीं होगा। किताब ‘वादा फरामोशी’ का विमोचन करते समय उन्होंने यह बयान दिया।

यह किताब नीरज कुमार, संजय बासू और शशि शेखर ने लिखी है। मुख्यमंत्री ने गुड़गांव में एक मुस्लिम परिवार की बर्बरता से की गई पीटाई की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आज, अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को बिना किसी कारण के पीटा जा रहा है, उत्पीड़ित किया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘आज, जो भी मोदी सरकार पर सवाल उठाता है उसे ‘‘देश-विरोधी’’ घोषित कर दिया जाता है।’’ बता दें कि दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर 12 मई को मतदान होगा।

Previous articleBJP faces revolt in Kairana as new poster says, ‘No vote for BJP if Mriganka Singh is not fielded as candidate’
Next articleकैराना में मृगांका सिंह को टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी समर्थकों में नाराजगी, पोस्टर में लिखा- ‘अगर सही उम्मीदवार को टिकट नहीं, तो और किसी को वोट नहीं’