पंजाब में मृत गाय को लेकर हुये विवाद में दो की हत्या

0

पंजाब में गुरदासपुर के सिम्बली गांव में एक मृत गाय को लेकर हुये विवाद के बाद दो लोगों की हत्या कर दी गई।

पीटीआई भाषा के अनुसार, पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान 23 वर्षीय बिक्रमजीत सिंह और उसके 55 वर्षीय चाचा सतनाम के रूप में की गई है। बौआ सिंह नाम के व्यक्ति ने दोनों को गाली मारी थी।

उन्होंने बताया, ‘‘बौआ सिंह और उसके बेटों लखविंदर सिंह और धरमिंदर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।’’ पुलिस ने बताया कि बिक्रमजीत की गाय बौआ सिंह के खेतों में चराई के बाद कीटनाशक विषाक्तता की वजह से मर गयी थी जिसके बाद कल यह घटना घटी।

मामला गांव के पंचायत में पहुंचने के बाद बौआ सिंह को 25,000 रपये का मुआवजा देने के लिए कहा गया।

पुलिस ने बताया कि जब बिक्रमजीत और उसके रिश्तेदार मुआवजे की मांग करने के लिए बौआ सिंह के घर गये तब उसने मुआवजा देने से इनकार कर दिया। दोनों परिवारों के बीच बहस शुरू हो गई जिसने बाद में हिंसक रूप धारण कर लिया।

उन्होंने बताया कि बौआ ने दोनों को कथित तौर पर गोली मार दी जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

Previous articleप्रेस वार्ता के दौरान महबूबा ने खोया आपा, पत्थरबाजी की निंदा की
Next articleCongress comes in defence of beleaguered Punjab AAP convener, as he faces ouster from party