DCW की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल का सनसनीखेज़ खुलासा, GB रोड देह व्यापार में मोदी सरकार का एक मंत्री शामिल

0

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने प्रेस कान्फ्रेंस में एक सनसनीखेज़ खुलासा करते हुए कहा कि देश के प्रमुख पार्टी के बड़े नेता के संरक्षण में जिस्मफरोशी का हज़ारो करोड़ रुपए का धंधा चल रहा है

स्वाति ने कहा-‘मैं कई दिनों से जीबी रोड पर रेड करके और मीटिंग करके ये जानने की कोशिश कर रही थी कि जीबी रोड पर चलने वाले कोठों का मालिक कोन हैं। किसके संरक्षण में ये हज़ारो करोड़ का जिस्मफरोसी का धंधा चल रहा है। यंहा पर रोजाना करीब 15 करोड़ का धंधा होता है।’

उन्होने आगे कहा, ‘ मुझे हाल में ही ऐसे सन्देश मिले हैं कि ये कोठे एक केन्द्रिय मंत्री और एक दिल्ली के बड़े नेता के संरक्षण में चल रहे हैं। मेरी जांच इस और आगे ही बढ़ रही थी कि मेरी जांच रोकने के लिए मुझ पर झूठी एफ आई आर करवा दी। और मुझे अब बताया जा रहा है कि मुझे अब गिरफ्तार करेंगे। और एलजी के माध्यम से मुझे dcw से हटा दिया जायेगा। मै कभी सोच भी नहीं सकती थी की इस गंदे धंधे में जंहा छोटी छोटी 10 से 12 साल तक की लड़कियों से जबरन ऐसा काम करवाया जाता है।हर रात यंहा इतने करोड़ का बिजनेस होता है जो की महीने का इतना होता है।’

स्वाति ने कहा कि जीबी रोड पर बच्चियों की बोली लगाई जाती है और उनकी आत्मा को रोंदा जाता है।

उन्होने कहा,’ इतने बड़े लोगों का का नाम शामिल हो सकता है। भगवान् करे की में गलत होऊं। पर सवाल उठता है कि जीबी रोड जो संसद से 3 किलोमीटर पर है। वंहा खुलेआम जिस्मफरोसी का धंधा नेताओं के संरक्षण में चल रहा है।
MCD भी इन कोठो को नहीं तोड़ती है। क्योंकि MCD पर भी इन नेताओं का पूरा दवाब है। मुझे बहुत जगह से सन्देश आये की मैं इस दलदल से दूर रहूं। मैं इन नेताओं से कहना चाहती हूँ कि मैं रहूं न रहूं लेकिन मजबूरी में फंसीं इन लड़कियों को वंहा से निकाल कर रहूंगी। ‘

ये भी पढ़े:दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ ACB ने केस दर्ज किया
सोमवार को दिल्ली महिला आयोग में कर्मचारियों की भर्ती के मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो ने डीसीडब्लू में जाकर दस्तावेजों की छानबीन की थी आयोग की अध्यक्ष से घंटों पूछताछ की और सोमवार की देर रात स्वाति मालीवाल के खिलाफ केस दर्ज किया था

Previous articleSensational! Modi government’s minister involved in prostitution business, says Swati Maliwal
Next articleIndia collapse to 291/9 vs NZ after solid start in 500th Test