जानिए क्यों, बेटे होने के बावजूद वाराणसी में बेटी-बहुओं ने मां की अर्थी को दिया कंधा

0

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणस में समाज की बनाई पुरातन रीति और मिथक को तोड़ते हुए अपनी मां की आखिरी ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वहा की बेटी और बहुओं ने मां की अर्थी को कंधा दिया। यही नहीं मां की दूसरी इच्छा को पूरा करते हुए मृतका की आंखें दान कर दी।

photo- ABP NEWS

समाचार एजेंसी आईएएनएस के हवाले से एक न्यूज़ वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, वाराणसी के बरियासनपुर गांव निवासी बुजुर्ग महिला संतोरा देवी(95) के पति का निधन 20 वर्ष पहले हो चुका था। पति की मौत के वक्त संतोरा ने नेत्रदान करने का संकल्प लेते हुए कहा था कि उनकी अर्थी को कंधा मेरी इकलौती बेटी ही देगी।

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को संतोरा देवी का निधन हो गया। दो बेटों के होते हुए बेटी पुष्पावती पटेल जब कंधा देने आई तो रिश्तेदारों व मोहल्ले वालों ने सामाजिक मर्यादाओं की दुहाई देकर ऐसा करने से रोकना चाहा। लेकिन भाई-भाभियों के समर्थन और मां की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए पुष्पा पीछे नहीं हटी।

ननद के फैसले का समर्थन करते हुए बहुओं ने भी अपनी सास की अर्थी को कंधा दिया, जिसके बाद सरायमोहाना घाट पर महिला का अंतिम संस्कार किया गया। मां को कंधा देने वाली पुष्पावती का कहना है कि मैंने सिर्फ अपनी मां की अंतिम इच्छा का सम्मान किया है। वहीं दोनों बेटे बाबूलाल व त्रिभुवन नारायण पटेल का कहना है कि हमें अपनी बहन पर नाज है, उसने मां की अंतिम इच्छा पूरी की।

Previous articleअलवर हत्याकांड: RSS नेता इंद्रेश कुमार बोले- ‘लोग बीफ खाना बंद कर दें तो रुक जाएंगी मॉब लिंचिंग की घटनाएं’
Next articleकालेधन पर रिपोर्टों को वित्त मंत्रालय ने साझा करने से किया इनकार