अपने एक डांस वीडियो को लेकर रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बने प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ‘डांसिंग अंकल’ के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव का एक और वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस बार उन्होंने डांस के लिए डॉन फिल्म का अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय गीत ‘खाइके पान बनारस वाला’ पर डांस किया है। इस वीडियो को डांसिंग अंकल ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा है सर बहुत हिम्मत करके आपके सॉन्ग पर डांस किया है। प्लीज देखना जरुर। संजीव श्रीवास्तव के इस डांस की अमिताभ बच्चन ने भी प्रसंशा की है।
Khaike Pan Banaras Wala Dance Cover by Dancing Uncle. #DancingUncle #Amitabhbachchan #Don #KhaikePanBanarasWala .
@SrBachchan
Sir bot himmat karke aapke song par dance kiya hai. Please dekhna jaroor. https://t.co/hJd6lrq52b— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) May 29, 2019
अमिताभ ने डांस वीडियो देखने के बाद रिप्लाय किया सुपर। अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए संजीव श्रीवास्तव ने लिखा, “अमिताभ बच्चन जी आपके सुपर ने तो मेरी धड़कन उपर नीचे कर दी। कन्फर्म करने के लिए 2-4 टाईम चेक किया। मेरा वीडियो बनान सफल हुआ। बस आपका आशीर्वाद ही रह गया था वो आज मिल गया।
@SrBachchan Ji aapke super ne to meri dhadkane upar neeche kardi?????. Confirm karne k liye 2-4 times check kiya.
Mera video banana Safal hua. Bs aapka ashirwad he pendng tha woh aaj mil gaya.Can't express my emotions.#Dancinguncle#Khaikepanbanaraswala #DontoDancingUncle
— Sanjeev Shrivastava (@DabbutheDancer) May 30, 2019
बता दें कि अपने एक रिश्तेदार की शादी में डांस कर डब्बू अंकल रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गए। शादी में किया गया उनका डांस काफी वायरल हुआ था। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के जबरदस्त फैन डब्बू अंकल ने उनकी ही फिल्म के गाने ‘आपके आ जाने से’ पर डांस किया था।
इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोगों ने उन्सें ‘डांसिंग अंकल’ के नाम से मशहूर कर दिया है। यहां तक कि फिल्म स्टार गोविंदा ने भी संजीव की तारीफ की थी और डांसिंग अंकल कई रिएलिटी शोज का भी हिस्सा बने। वे सलमान खान के शो दस का दम में भी गए थे और सलमान के साथ भी उन्होंने डांस किया था।