VIDEO: अमिताभ बच्चन की फिल्म के सुपरहिट गाने पर ‘डांसिंग अंकल’ ने डांस कर मचाया धमाल, बिग बी ने भी की प्रशंसा

0

अपने एक डांस वीडियो को लेकर रातों-रात सोशल मीडिया पर स्टार बने प्रोफेसर संजीव श्रीवास्तव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं। ‘डांसिंग अंकल’ के नाम से मशहूर संजीव श्रीवास्तव का एक और वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डांसिंग अंकल

इस बार उन्होंने डांस के लिए डॉन फिल्म का अमिताभ बच्चन के लोकप्रिय गीत ‘खाइके पान बनारस वाला’ पर डांस किया है। इस वीडियो को डांसिंग अंकल ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है और अमिताभ बच्चन को टैग करते हुए लिखा है सर बहुत हिम्मत करके आपके सॉन्ग पर डांस किया है। प्लीज देखना जरुर। संजीव श्रीवास्तव के इस डांस की अमिताभ बच्चन ने भी प्रसंशा की है।

अमिताभ ने डांस वीडियो देखने के बाद रिप्लाय किया सुपर। अमिताभ बच्चन के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए संजीव श्रीवास्तव ने लिखा, “अमिताभ बच्चन जी आपके सुपर ने तो मेरी धड़कन उपर नीचे कर दी। कन्फर्म करने के लिए 2-4 टाईम चेक किया। मेरा वीडियो बनान सफल हुआ। बस आपका आशीर्वाद ही रह गया था वो आज मिल गया।

बता दें कि अपने एक रिश्तेदार की शादी में डांस कर डब्बू अंकल रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बन गए। शादी में किया गया उनका डांस काफी वायरल हुआ था। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के जबरदस्त फैन डब्बू अंकल ने उनकी ही फिल्म के गाने ‘आपके आ जाने से’ पर डांस किया था।

इस वीडियो के वायरल हो जाने के बाद लोगों ने उन्सें ‘डांसिंग अंकल’ के नाम से मशहूर कर दिया है। यहां तक कि फिल्म स्टार गोविंदा ने भी संजीव की तारीफ की थी और डांसिंग अंकल कई रिएलिटी शोज का भी हिस्सा बने। वे सलमान खान के शो दस का दम में भी गए थे और सलमान के साथ भी उन्होंने डांस किया था।

Previous articleबिहार: लोकसभा चुनाव में हार के बाद महागठबंधन में रार, जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव को लेकर दिया बड़ा बयान
Next articleModi’s new cabinet aims to uproot Mamata Banerjee’s Trinamool from West Bengal