सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि, महिला एक व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ रही है और वो व्यक्ति महिला से जान बचाकर इधर उधर भाग रहा है।
तस्वीर वीडियो स्क्रीनशॉट सेमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मध्यप्रदेश के नीमच जिले का बताया जा रहा है। महिला जिस व्यक्ति को मारने के लिए दौड़ रही है वो कोई समान्य व्यक्ति नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के पार्षद हैं और महिला दलित बताई जा रही है।
ख़बरों के मुताबिक, नीमच में भाजपा पार्षद अजमेरा नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में इस दलित महिला के एक प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे। दलित महिला के प्लॉट के नामांतरण का प्रस्ताव सम्मेलन में तीसरी बार रखा गया था।
प्रस्ताव का पार्षद अजमेरा ने तीसरी बार विरोध जताया, जिसके बाद महिला और उसके परिजन पार्षद अजमेरा को मारने के लिए दौड़े। ये लोग पार्षद को मारने के लिए उनकी कार के पास भी पहुंच गए, लेकिन किसी तरह से पार्षद ने अपनी जान बचाई।
ख़बरों के मुताबिक, महिला ने नामांतरण को लेकर भाजपा पार्षद पर ब्लैकमेलिंग का आरोप भी लगाया। घटना गुरुवार 3 जुलाई की बताई जा रही है।
देखिए घटना का पूरा वीडियो: