बलिया: ब्याज की रकम अदा ना करने पर सूदखोरों ने दलित महिला को जलाकर मार डालने का किया प्रयास, अस्पताल में भर्ती

0

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के भीमपुरा क्षेत्र में कथित रूप से ब्याज की रकम अदा ना करने के कारण एक दलित महिला को जलाकर मार डालने की कोशिश का मामला सामने आया है।

फोटो- अमर उजाला (इसी बिस्तर पर सोई थी महिला जब लगाई गई आग)

न्यूज़ एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने आज बताया कि भीमपुरा थाना क्षेत्र के जजौली गांव की रहने वाली रेशमा देवी(45) नामक दलित महिला कल रात घर पर सो रही थी। रात करीब दो बजे उस पर कथित रूप से मिट्टी का तेल छिड़ककर उसे आग लगा दी गई, जिससे वह गम्भीर रूप से झुलस गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

साथ ही उन्होंने बताया कि महिला द्वारा मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान के आधार पर सिद्दू सिंह तथा सोनू सिंह के विरुद्ध हत्या के प्रयास तथा कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज करके दोनों को गिरफ्तार कर लिया है, मामले की जांच की जा रही है।

कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रकाश में आया है कि रेशमा देवी ने सिद्दू से दो वर्ष पहले 20 हजार रुपये उधार लिया था जिसे लौटा भी दिया था। हालांकि, महिला पर ब्याज की धनराशि बकाया होने की बात सामने आ रही है। माना जा रहा है कि इसीलिए यह वारदात अंजाम दी गई हो।

Previous articleINX मीडिया केस: दिल्ली हाईकोर्ट ने कार्ति चिदंबरम को दी अंतरिम राहत, 20 मार्च तक गिरफ्तारी पर लगाई रोक
Next articleCricketer Mohammad Shami booked for domestic violence