उत्तर प्रदेश: कुत्तों से बचने के लिए घर में घुसे दलित व्यक्ति को भीड़ ने चोर समझकर जिंदा जलाया

0

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कुत्तों के डर से एक घर में घुसे एक दलित व्यक्ति (28) को कथित तौर पर भीड़ ने चोर समझकर पहले उसके कपड़े उतार दिए और उसे बांधकर पीटा, फिर आग के हवाले कर दिया। बाद में पुलिस ने पीड़ित सुजीत कुमार को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जाती है। वह 30 प्रतिशत तक जल चुका था।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि तीन नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चौथे अज्ञात युवक को पकड़ने के लिए तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार, कुमार गुरुवार रात को अपने ससुराल जा रहा था, इसी दौरान रघुपुरवा गांव में कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ा दिया। कुत्तों से बचने के लिए कुमार ने एक घर के बाहर छप्पर में शरण ले ली।

स्थानीय निवासी श्रवण कुमार, उमेश, राम लखन और दो और लोगों ने जब उसे घर के पास छिपे देखा तो उसे पकड़ लिया और पीटना शुरू कर दिया। सुजीत ने उन्हें बताया कि वह अपनी पत्नी को वापस घर ले जाने के लिए आया है, लेकिन उन लोगों ने इसे अनसुना कर दिया।

उन्होंने उसे कथित तौर पर चोर बताकर पीटना शुरू कर दिया। उसके कपड़े उतार दिए गए, उसकी पिटाई की गई और फिर उस पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस के गश्ती वाहन ने आकर सुजीत को बचाया। पहले उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, फिर बाद में उसे लखनऊ स्थानांतरित किया गया।

बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने कहा कि एससी/एसटी अधिनियम और आईपीसी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिसमें हत्या की कोशिश और स्वेच्छा से चोट पहुंचाना शामिल है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सिविल अस्पताल) आशुतोष दूबे ने कहा कि आग की वजह से सुजीत के जांघों से लेकर पैर जल गए हैं। दूबे ने आगे कहा, “उसे निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत गंभीर है।”

Previous articleHere’s how Mukesh and Nita Ambani have found lucky mascot in daughter-in-law Shloka Mehta
Next articleसोनभद्र हत्याकांड: पीड़ितों से मिलने जा रहें राज बब्बर, दीपेन्द्र सिंह हुड्डा समेत कई कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने वाराणसी एयरपोर्ट पर रोका