ऋतिक रोशन बने साइबर क्राईम का शिकार, हैकर ने ऋतिक की प्रोफाईल पर लगाई अपनी फोटो

0

फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन साइबर क्राइम का शिकार हो गए हैं। एक हैकर ने ऋतिक के अकाउंड को हैक करते हुए ऋतिक के फेसबुक पेज पर अपनी कुछ लाइव तस्वीरें भी अपलोड कर दीं।

ऋतिक रोशन ने इसकी जानकारी फेसबुक के जरिए ही दी। इसमें उन्होंने लिखा कि किसी लड़के ने उनका फेसबुक पेज हैक कर लिया था। हालांकि अब सब ठीक हो गया है। यह सब मामला तब पता चला जब हैकर ने ऋतिक के फेसबुक पेज पर अपनी लाइव तस्वीरें अपलोड करनी शुरू कर दी।

Previous articleWith a year left in her Rajya Sabha term, Smriti Irani causes mystery with her Gujarat tweets
Next articleवीडियों में देखिए भाजपा नेता के बेटे की दबंगई, सरेआम 2 युवकों को पीटा