ब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया के 99 देशों पर साइबर हमला, मांगी फिरौती

0

स्वास्थ्य सेवाओं पर साइबर अटैक के चलते लोगों को बेहद जरुरी स्थिति में ही अस्पतालों का रुख करने के लिए कहा जा रहा है। दरअसल, डॉक्टर अभी सिर्फ आपातकालीन सेवाएं ही दे पा रहे हैं। इसकी वजह वो साइबर अटैक है, जिसकी वजह से उनके कंप्यूटर सिस्टम ठप पड़ गए हैं और लोगों की मेडिकल हिस्ट्री के बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही है।

इंडिपेडेंट के मुताबिक डॉक्टर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘हमारे अस्पताल बंद हैं’ उनके मुताबिक उन्हें मैसेज मिला है जिसमें लिखा है कि कंप्यूटर को खोलने के लिए पैसे देने होंगे।

एक बार इसके कारण कंप्‍यूटर के करप्‍ट होने के बाद इसको दुरुस्‍त करने के लिए और फिर से एक्‍सस प्राप्‍त करने के लिए 300-600 डॉलर तक की फिरौती मांगी जा रही है। वहीं जानकारी के अनुसार, हैकर्स का कहना है कि पैसे देने में जितना समय लगेगा फिरौती की रकम उतनी बढ़ेगी और ज्यादा टाइम होने पर सभी फाइल्स को डिलीट कर दिया जाएगा।

सुरक्षा शोधकर्ताओं के मुताबिक कुछ पीडि़तों ने डिजिटल करेंसी बिटकॉइन के जरिये भुगतान भी किया है लेकिन उनको यह नहीं पता कि अब तक कितना भुगतान साइबर हमलावरों को दिया गया है।

1
2
Previous articleबॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्‍चन के फैन्‍स ने उन्‍हें बनाया ‘भगवान’, मंदिर में लगाई मूर्ति
Next articleTwo persons killed, 3 injured in Pak shelling along LoC