CWG 18: मैरी कॉम ने अपने पहले राष्ट्रमंडल खेलों में जीता गोल्ड

0

पांच बार की विश्व चैम्पियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने आज अपनी उपलब्धियों में राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण भी जोड़ लिया।

समाचार एजेंसी भाषा की ख़बर के मुताबिक, पहली और संभवत: आखिरी बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग ले रही 35 बरस की मेरीकोम ने महिलाओं के 48 किलो फाइनल में उत्तरी आयरलैंड की क्रिस्टीना ओहारा को 5.0 से हराया।

ओहारा के पास मेरीकोम के दमदार पंच और फिटनेस का जवाब नहीं था। मेरीकोम ने मुकाबले को लगभग एक तरफा बना दिया।

पांच महीने पहले एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली मेरीकोम ने जनवरी में इंडिया ओपन जीता था। उन्होंने बुल्गारिया में स्ट्रांजा मेमोरियल टूर्नामेंट में भी रजत पदक जीता था।

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा लगातार जारी है। बता दें कि, भारत की झोली में अब तक 18 स्वर्ण पदक आ चुके हैं।

 

Previous articleपंजाबी गायक परमीश वर्मा को मोहाली में अज्ञात लोगों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
Next articlePunjabi singer Parmish Verma shot at in Mohali, ‘shooter’s’ claim on Facebook goes viral