CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2020: बिहार पुलिस में 8415 सिपाही भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, csbc.bih.nic.in जाकर ऐसे करें आवेदन

0

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2020: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) (CSBC), पटना ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार पुलिस / सैन्य पुलिस / विशेषीकृत भारतीय रिजर्व कोर / बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा कोर में सिपाही के 8,415 पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की। 12वीं पास युवा csbc.bih.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

CSBC

पर्षद द्वारा जारी बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 नोटिफिकेशन (सं.05/2020) के अनुसार इन पदों के लिए आवेदन के योग्य व इच्छुक उम्मीदवार सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर उपलब्ध कराए गए बिहार पुलिस कॉन्सटेबल ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म 2020 के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 13 नवंबर 2020 से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 14 दिसंबर 2020 तक बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती ऑनलाइन आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

बिहार पुलिस कॉन्सटेबल भर्ती 2020 के अंतर्गत विज्ञापित 8,415 पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट (10+2) परीक्षा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2020 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट का भी प्रावधान किया गया है।

इस लिंक पर क्लिक कर करें आवेदन

Previous articleनीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे RJD नेता तेजस्वी यादव, पार्टी ने ट्वीट कर कहा- “NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है”
Next articleAditya Narayan reveals to Kapil Sharma, Archana Puran Singh why he flirted with Neha Kakkar as Indian Idol judge marries Rohanpreet, suitor of ex-Bigg Boss contestant Shehnaaz Gill aka Punjab’s Katrina Kaif