CSBC Bihar Fireman Recruitment Exam Date 2021: बिहार फायरमैन लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, csbc.bih.nic.in पर जाकर पढ़ें डिटेल

0

CSBC Bihar Fireman Recruitment Exam Date 2021: केंद्रीय चयन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने रविवार को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर बिहार फायर सर्विसेज में फायरमैन की भर्ती के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने भर्ती परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे परीक्षा तिथि की अधिसूचना csbc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन देख सकते हैं।

CSBC Bihar Fireman Recruitment Exam Date 2021

नोटिस के अनुसार, बोर्ड 6 जून 2021 को विभिन्न केंद्रों पर CSBC फायरमैन भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा के एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर समय से पहले जारी कर दिए जाएंगे। फायरमैन के पद के लिए 2380 रिक्तियों को भरने के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें से 1487 पद पुरुषों के लिए हैं और महिला उम्मीदवारों के लिए 893 हैं।

सीएसबीसी ने कांस्टेबल रैंक पर फायरमैन के 2380 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए 22 फरवरी, 2021 को नोटिफिकेशन जारी किया था। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी, 2021 से शुरू की गई थी। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च 2021 है।

चयन प्रक्रिया दो चरणों की होगी। सबसे पहले, भर्ती अभियान के लिए पंजीकरण करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा। जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा को पास कर देंगे, उसके बाद वे शारीरिक पात्रता परीक्षा में शामिल होंगे। हालांकि, अंतिम योग्यता सूची केवल शारीरिक पात्रता परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी।

जिन इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर लेना चाहिए। नोटिफिकेशन के माध्यम से उम्मीदवार, योग्यता मानदंड, चयन प्रक्रिया सहित अन्य विस्तृत जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

Previous articleआगरा: पांच साल के भाई को थप्पड़ मारकर पछता रही 10 वर्षीय बहन ने की खुदकुशी
Next articleआमिर खान ने सोशल मीडिया छोड़ने का किया ऐलान, जन्मदिन के बाद लिखा- ये मेरा आखिरी पोस्ट है