आगरा: पांच साल के भाई को थप्पड़ मारकर पछता रही 10 वर्षीय बहन ने की खुदकुशी

0

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां अपने पांच साल के भाई को थप्पड़ मारकर पछता रही उसकी 10 साल की बहन ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी है। इस ख़बर को सुनकर हर कोई हैरान हो रहा है।

प्रतीकात्मक तस्वीर

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार की शाम को दोनों भाई-बहन की आपस में लड़ाई हुई थी, जिस दौरान बहन ने अपने छोटे भाई को थप्पड़ मार दिया था। इसके अगले दिन रविवार को लड़की ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हाल ही में अपनी मां के निधन के बाद लड़की आगरा की फतेहाबाद तहसील के प्रताप पुरा गांव में अपनी बड़ी बहन और दो छोटे भाई-बहनों के साथ रहती थी। इन बच्चों के पिता पिछले कई सालों से लापता हैं।

मनोचिकित्सकों का कहना है कि यह किसी गलती के लिए बड़े द्वारा पीटे जाने के डर से की गई खुदकुशी का मामला मालूम पड़ता है। इस मामले में शायद लड़की को इस बात का डर था कि उसकी इसी गलती के लिए उसे अपनी बड़ी बहन से डांट या मार पड़ सकती है।

ऐसा भी हो सकता है कि लड़की पहले से ही अवसादग्रस्त थी। भाई के साथ हुई लड़ाई से वह और भी परेशान हो गई होगी और जिसके चलते उसने अपनी जान दे दी। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

Previous article“Love, if it finds you worthy, directs your course”: Jasprit Bumrah ties knot with Sanjana Ganesan; congratulations pour in for newly-wed couple
Next articleCSBC Bihar Fireman Recruitment Exam Date 2021: बिहार फायरमैन लिखित परीक्षा की तारीख घोषित, csbc.bih.nic.in पर जाकर पढ़ें डिटेल