हालांकि इस लड़ाई का पूरा वीडियो कैद नहीं हो लेकिन जितना भी है वो देखने लायक है, इस घटना के बाद यह तो साफ हो गया है कि जंगल में भले ही शेर सबसे ज्यादा ताकतवर जानवर माना जाता है लेकिन पानी में तो असली राज मगरमच्छ का रही चलता है तभी तो कहावत कही जाती है ‘जल में रहकर मगर से बैर नहीं करना चाहिए’।
ख़बर के मुताबिक, वाइल्डरनेस सफारी की ओर से भी फेसबुक में साफ किया कि मगरमच्छ के हमले का सामना करने वाले दोनों शेर सुरक्षित हैं।