आपने किसी झील में या किसी नहर में मगरमच्छ तो बहुत देखा लेकिन क्या आपने कभी किसी मगरमच्छ को शेर पर हमला करते हुए देखा है नहीं न तो आइए आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाते है जिसमें एक मगरमच्छ पानी में तैर रहे शेर पर हमला कर दिया और उसके बाद जो भी हुआ सब कुछ आपके सामने है।
एनडीटीवी की ख़बर के मुताबिक, बोत्सवाना की एक सफारी में घूमने गए एक पर्यटक ने इन दो खतरनाक की जीवों की लड़ाई का दिल-दहला देने वाला वीडियो कैद किया है। वीडियों में आप देख सकते है कि एक झील के किनारे बड़े शान से घूम रहे दो शेरों पर एक मगरमच्छ ने हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से दोनों शेर काफी घबरा गए और वो अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगें।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो