क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मौत से पहले सोशल मीडिया पर लिखा- सबसे बुरा होता है सपनो का मर जाना

0

टीवी कलाकार प्रेक्षा मेहता ने मध्य प्रदेश के इंदौर में बजरंग नगर स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। उन्होंने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात अपने घर में फांसी लगा ली। प्रेक्षा मेहता मुंबई में रहती थीं और वह लॉकडाउन शुरू होने के पहले ही अपने घर इंदौर लौटी थीं। प्रेक्षा मेहता ने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल के कई प्रोग्राम में अभिनय किया था। परिवार का कहना है काम बंद होने के कारण प्रेक्षा तनाव में थीं।

क्राइम पेट्रोल

हालांकि, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। लेकिन, परिवार के लोगों का कहना है कि प्रेक्षा मेहता को लॉकडाउन में काम नहीं मिल रहा था। इसी निराशा में उन्होंने अपने आप को खत्म कर लिया। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। सुसाइड से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना स्टेटस अपडेट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, “सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना”

प्रेक्षा के पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि लॉकडाउन होने के कारण प्रेक्षा घर आ गई थी। मुम्बई में जिस तरह कोरोना को प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, उसे आशंका थी कि लंबे समय तक काम नही मिलेगा। इसी डिप्रेशन में आकर उसने यह कदम उठाया। टीवी सीरियल के अलावा प्रेक्षा थिएटर के लिए भी काम करती थी।

हालांकि घटना स्थल का पुलिस ने निरीक्षण किया लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है इसलिए सुसाइड का कोई पुख्ता कारण अभी नहीं पता चला है। फिलहाल, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि, कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन की वजह से मुंबई में फिल्म और सीरियल्स की शूटिंग फिलहाल पूरी तरह से बंद है। प्रेक्षा मेहता जैसी कई लड़कियां है जिन्हें काम की चिंता है।

Previous articleJPSL shares gain 10% after strong Q4 results; Naveen Jindal-led company cuts net debt by Rs. 4,379 Cr in FY20
Next articleCrime Patrol actress commits suicide, last Instagram note read, “worst is when your dreams die’; days after Irrfan Khan’s death ‘shattered’ her dreams