गाय के पुतले पर राजस्थान में विवाद, पुलिस पर कलाकारों के साथ मारपीट और बदतमीज़ी का इलज़ाम

0

जयपुर आर्ट समिट में कलाकारों ने एयर बैलून आर्ट के जरिये गाय बचाने का सन्देश देते हुए गाय के पुतले को गुब्बारे से आसमान में टांग दिया ।

भले ही कलाकारों की मंशा गाय को बचाने की रही हो लेकिन वंहा मौजूद हिंदूवादी संगठनों ने पुतले पर बवाल मचा दिया ।

कुछ कलाकारों ने गाय को कूड़े और पालीथीन के कचरे से बचाने का सन्देश देते हुए गाय के पुतले को आसमान में काफी देर गुब्बारे से टाँगे रखा । जिसके बाद हिन्दू संगठन के लोगों के अंदर गुस्सा भड़क गया और उन्होंने कलाकारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज़ करा दी।

विवाद यहाँ तक बढ़ गया की पुलिस को मौके पर पहुंच कर सुरक्षा सुरक्षा व्यवस्था बहाल करनी पड़ी ।

पुलिस ने कलाकारों को गुब्बारे को आसमान से उतारने पर मजबूर कर पुतले को हटवा दिया ।

कलाकारों ने पुलिस को और हिन्दू संगठन वालों को समझाने की लाख कोशिशें की लेकिन किसी ने एक न सुनी और पुलिस कुछ कलाकारों को थाने भी ले गयी ।

कलाकारों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगया. सोशल मीडिया पर भी राजस्थान पुलिस के इस व्यवहार पर काफी रोष देखा गया जैसा कि इस यूजर ने लिखा

https://twitter.com/ARangarajan1972/status/668314957079941120

पत्रकार मिहिर शर्मा ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई

 

बाद में पुलिस ने सशर्त कलाकारों को छोड़ा जिसमें ये बात मनवाई गयी की अगली बार से गाय का गुब्बारा या पुतला किसी भी आयोजन में उपयोग नहीं किया जाएगा ।

Previous articleCensorship in India always a problem: Sudhir Mishra
Next articleअसहिष्णु माहौल के बीच भारत के सांस्कृतिक मूल्य अहम : राष्ट्रपति