बीते जमाने के मशहूर बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र एक नए विवाद में फंस गए हैं। दरअसल, 75 साल की उम्र में आने के बाद उन पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। अभिनेता पर यह गंभीर आरोप किसी और ने नहीं बल्कि कथित तौर पर उनकी चचेरी बहन ने ही लगाए हैं।
हिमाचल प्रदेश के डीजीपी को महिला ने यौन उत्पीड़न की शिकायत की है। उन्होंने शिकायत भी दर्ज कराई है और गिरफ्तारी की मांग की है। शिकायत के बाद पीड़िता और उसके परिवार ने एहतियाती कारणों से अपनी पहचान छिपाए रखने की बात कही है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने ये आरोप लगाते हुए हिमाचल प्रदेश में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक, ये दुर्व्यवहार तब हुआ, जब उनकी उम्र 18 साल थी और जितेंद्र 28 साल के थे। पीड़िता ने कहा कि, फेमिनिस्ट अवेयरेस कैंपेन मी टू (METOO) की वजह से उन्हें इतने सालों बाद अपनी बात रखने की हिम्मत मिली है।
शिकायत के मुताबिक, जितेंद्र पीड़िता को उसके पिता की इजाजत से फिल्म की शूटिंग दिखाने ले गए थे। रिश्तेदार होने की वजह से पीड़िता के पिता ने जितेंद्र को उसे साथ ले जाने की इजाजत दे दी। कथित तौर पर होटल में उन्होंने रात में नशे की हालत में पीड़िता के साथ यौन दुर्व्यवहार किया।
पीड़ित महिला का लिखा है कि इतने साल तक वो अपने माता पिता की वजह से चुप रही है लेकिन अब उनकी मृत्यु के बाद उसने शिकायत करने का फैसला किया है। सालों से इस घटना की वजह से मानसिक तौर पर परेशान चल रही पीड़िता अब न्याय चाहती हैं। बता दें कि जितेंद्र अपने जमाने के लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता रहे हैं।