घरेलू हिंसा के मामले में क्रिकेटर मोहम्मद शमी और उनके भाई के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

0

पश्चिम बंगाल की अलीपुर अदालत ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उनके भाई हासिद अहमद पर उनकी पत्नी हसीन जहां द्वारा दर्ज कराए गए कथित घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। कोर्ट ने शमी को 15 दिनों के भीतर आत्मसमर्पण करने को कहा है। बता दें कि, मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा के मामले में शमी और उनके भाई के खिलाफ केस दायर किया था।

फाइल फोटो

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, पश्चिम बंगाल की अलीपुर की अदालत ने मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां द्वारा दायर किए गए घरेलू हिंसा के मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मोहम्मद शमी और उनके भाई हासिद अहमद को अदालत ने 15 दिन के भीतर सरेंडर करने को कहा है। शमी फिलहाल भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और 4 सितंबर को घर के लिए रवाना होने वाले हैं।

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, क्रिकेटर मोहम्मद शमी के वकील शेख सलीम रहमान ने कहा कि यह देखते हुए कि तेज गेंदबाज राष्ट्रीय कर्तव्य निभाने के लिए विदेश में हैं, अलीपुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) सुब्रत मुखर्जी ने कहा कि देश लौटने के 15 दिन तक उन पर वारंट को लागू नहीं किया जाएगा। अदालत ने निर्देश दिया कि भारत लौटने के 15 दिनों के भीतर शमी को आत्मसमर्पण करना होगा, जिसमें विफल रहने पर उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट लागू किया जाएगा।

जहां का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील अनिर्बान गुहा ठाकुरता ने कहा कि वह अदालत इसलिए गए क्योंकि शमी कानूनी औपचारिकताओं का जवाब नहीं दे रहे थे। उनके वकील ने कहा कि शमी के भाई हसीब अहमद के खिलाफ भी एसीजेएम ने वारंट जारी किया है।

बता दें कि, तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे। हालांकि, बीसीसीआई ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।

Previous articleभारत ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 257 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीती
Next articleमध्य प्रदेश: सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर “अपमानजनक” ट्वीट, BJP प्रवक्ता पर केस दर्ज