पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर और मुर्शिदाबाद के समसेरगंज और जंगीपुर विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को सुबह 8 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई मतगणना अभी तक जारी है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस भवानीपुर सहित सभी तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में आगे चल रही है। भवानीपुर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुकाबला भाजपा की प्रियंका टिबरेवाल और माकपा के श्रीजीब बिस्वास से है।
पश्चिम बंगाल के साथ-साथ पूरे देश की निगाहें भवानीपुर सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे पर टिकी है। पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी इसी सीट से उम्मीदवार हैं। उपचुनाव का आने वाला परिणाम ही यह तय करेगा कि ममता बनर्जी मुख्य्मंत्री बनी रहेंगी या फिर उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी। भाजपा ने ममता बनर्जी के खिलाफ अपने युवा चेहरे वकली प्रियंका टिबरेवाल को प्रत्याशी बनाया है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
लाइव अपडेट्स:
- भवानीपुर विधानसभा सीट से सीएम ममता बनर्जी आगे चल रहीं हैं। इस बीच, टीएमसी के समर्थकों ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया है।
West Bengal: TMC supporters celebrate outside CM Mamata Banerjee’s residence in Kolkata as she leads in the Bhabanipur Assembly by-election pic.twitter.com/roWsaX9moK
— ANI (@ANI) October 3, 2021
- भवानीपुर विधानसभा सीट उपचुनाव में दूसरे राउंड की काउंटिंग समाप्त हो गई है। सीएम ममता बनर्जी अभी 2800 वोटों से आगे चल रही हैं। तीसरे राउंड की काउंटिंग स्टार्ट हो गई है। शमशेर गंज और जंगीपुर से भी टीएमसी बढ़त बनाए हुए है।
- पश्चिम बंगाल चुनाव में मतगणना शुरू हो गई है। बंगाल की भबानीपुर, समसेरगंज और जांगीपुर सीट पर 30 सितंबर को उप चुनाव हुआ था, जिनके नतीजे आज आने हैं। इसमें ममता बनर्जी भबानीपुर सीट से चुनाव लड़ रही हैं।