उत्तर प्रदेश के जौनपुर में अज्ञात हमलावरों ने एक पार्षद की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार देर रात हुई और हमलावर अंधेरे में भाग गए।

समाचार एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्कल ऑफिसर (सिटी) जितेंद्र दुबे ने कहा, 50 वर्षीय बाला यादव जमीन की प्लॉटिंग में शामिल थे, जिसके कारण उनकी कुछ लोगों के साथ रंजिश थी। हत्या के पीछे यह कारण हो सकता है। सर्कल अधिकारी ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ख़बरों के मुताबिक, पार्षद सिटी स्टेशन के पास टहल रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर लक्ष्य करके फायरिंग की। गोली लगने के बाद पार्षद तो तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस के आला अधिकारियों समेत पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने बाला को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद लोगों ने जिला अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बाद में वे शव लेकर वापस चले गए। पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।