देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंची, अब तक 3163 लोगों की मौत

0

देश में पिछले दो दिन में कोरोना वायरस (कोविड-19 ) के 10 हजार मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या एक लाख से अधिक हो गई है जिनमें से एक तिहाई से अधिक मामले अकेले महाराष्ट्र के हैं। भारत एक लाख का आंकड़ा पार करने वाला विश्व का 11वां देश बन गया है।

कोरोना वायरस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 4,970 नए मामले आए जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 101139 पर पहुंच गई है। वहीं, एक दिन पहले 5,242 मामले सामने आए थे। देश में इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 134 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3163 हो गई।

पिछले करीब 12 दिनों में मामले दोगुने हो गए हैं। इस बीच, एक सकारात्मक पक्ष यह भी है कि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है और पिछले 24 घंटों में 2350 लोग स्वस्थ हुए हैं जिसके साथ स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 39174 हो गई है।

गौरतलब है कि, भारत में कोरोना वायरस के शुरुआती 25 हजार मामले सामने आने में 86 दिन लगे। अगले 11 दिन में केसेज डबल होकर 50 हजार तक पहुंचे गए। फिर एक हफ्ते में ही केसेज की संख्‍या 75 हजार पार हो गई। 75 हजार से एक लाख तक पहुंचने में भारत को सिर्फ 5 दिन लगे। 100 से एक लाख केसेज तक पहुंचने में 62 दिन का वक्‍त लगा। (इंपुट: एजेंसी के साथ)

Previous article1000 बसों को लेकर राजनीति जारी, प्रियंका गांधी के कार्यालय ने योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
Next article‘अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान’ के रूप में तब्दील होकर तबाही मचा सकता है ‘अम्फान’