दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर: सर गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टर पॉजिटिव, 5 अस्पताल में भर्ती

0

कोरोना वायरस (कोविड-19) की मौजूदा लहर में दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (एसजीआरएच) में 37 डॉक्टर संक्रमित हो गए हैं और उनमें से पांच को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।

सर गंगाराम अस्पताल
फोटो: ( जनता का रिपोर्टर / सुरेश कुमार )

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि कोविड-19 महामारी की हालिया लहर में 37 डॉक्टरों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। निजी अस्पताल सर गंगा राम हॉस्पिटल के एक सूत्र ने बताया, ‘‘अस्पताल में कोविड-19 के मरीजों का उपचार करते हुए 37 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इन डॉक्टरों में से अधिकतर में कोरोना के हल्के लक्षण मिले हैं। कुल 32 डॉक्टर पृथक-वास में हैं और बाकी पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’

पिछले एक साल से महामारी के दौरान सर गंगाराम अस्पताल ने कोविड-19 के उपचार में अग्रणी भूमिका निभाई है। बता दें कि, दिल्ली एक बार फिर से कोरोना वायरस की गिरफ्त में फंसती जा रही है।

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आकंड़ों के अनुसार, गुरुवार (8 अप्रैल) को पिछले 24 घंटे में 7437 नए कोरोना मामले सामने आए, वहीं 24 लोगों की मौत हुई है और 3687 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 8 प्रतिशत के पार पहुंच गई है। दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 23 हजार के पार पहुंच गए हैं इस समय दिल्ली में कोरोना के कुल 23181 एक्टिव केस (सक्रिय मामले) हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस के अभी तक कुल 6,98,005 केस सामने आए चुके हैं, इनमें से 6,63,667 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो गए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से अबतक कुल 11,157 मरीजों की मौतें हो चुकी है।

Previous articleपश्चिम बंगाल चुनावः चुनाव आयोग ने BJP नेता शुभेंदु अधिकारी को भेजा नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब
Next articleकेरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन कोरोना वायरस से संक्रमित, 3 मार्च को ली थी वैक्सीन की पहली खुराक