कोरोना वायरस का कहर: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद और नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान, सभी स्कूल-कालेज बंद करने का आदेश

0

देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में हो रही बढ़ोतरी के बीच दिल्ली के बाद अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और नोएडा-ग्रेटर नोएडा में भी नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान हो चुका है। गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर जिलों में भी दिल्ली की तरह गुरुवार से ही नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

नाइट कर्फ्यू
फाइल फोटो: ANI

दिल्ली से सटे गौतमबुद्धनगर में गुरुवार (8 अप्रैल) से नाइट कर्फ्यू लागू किया गया है, जो 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। गौतमबुद्धनगर जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने प्रेस नोट जारी कर नाइट कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं। निर्देश के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू के दौरान आवश्यक वस्तुओं, चिकित्सा सेवाओं के लिए मूवमेंट जारी रहेगी।

इस दौरान केवल वही लोग सफर कर सकेंगे जो की इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े हुए हैं। जैसे कि सभी डॉक्टर्स, नसिर्ंग स्टाफ, पैरा मेडिकल आदि वहीं गर्भवती महिला या कोई व्यक्ति स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त करने जा रहा है। साथ ही हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने जाने वाले लोग वैध टिकट दिखा सफर कर सकेंगे।

इसके साथ ही सभी सरकारी, प्राइवेट स्कूल और कॉलेज को 17 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। स्कूल-कॉलेज के साथ ही सभी कोचिंग सेंटर को भी बंद करने का आदेश जारी किया गया हैं। वहीं, जिन शिक्षण संस्थानों में परीक्षा अथवा प्रैक्टिकल चल रहे हैं, वह यथावत परीक्षा के दिन खुलेंगे।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 8,490 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या 39,338 है। संक्रमण से अब तक 9,003 लोगों की मृत्यु हुई है। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर से कल 50% मामले आए हैं।

Previous articlePM Modi takes second vaccine dose; body language in two photos say a lot about COVID-19 dangers in India
Next articleSupreme Court rejects Anil Deshmukh’s appeal against CBI probe; says nature of allegations needs inquiry by independent agency