भारत में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 4 लाख पहुंचने के करीब, पिछले 24 घंटे में सामने आए सबसे ज़्यादा 13,586 नए मामले

0

देश में घातक कोरोना वायरस (कोविड 19) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में करीब 13,586 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3.80 लाख के पार पहुंच गया है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के उत्तरोत्तर बढ़ते मामलों के बीच इस महामारी से पीड़ित दो लाख से अधिक लोग अब तक रोगमुक्त हो चुके हैं और पिछले दो दिनों से मृतकों की संख्या में भी कमी आई है।

कोरोना वायरस

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (19 जून) को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के संक्रमण के 13,586 नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,80,532 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 336 लोगों की मौत हुई, जबकि गुरुवार को मृतकों की संख्या 334 तथा बुधवार को यह आंकड़ा 2003 रहा। इस वायरस से अब तक 12,573 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इस समय कोरोना के 1,63,248 सक्रिय मामले हैं तथा 10,386 और लोगों के स्वस्थ होने के साथ रोगमुक्त होने वालों की संख्या बढ़कर 2,04,711 हो गई है। रिकवरी रेट 53.79 प्रतिशत पर पहुंच गया है।

कोरोना की महामारी से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण के 3752 मामले दर्ज किए गए और 100 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,20,504 और मृतकों की संख्या बढ़कर 5751 हो गई है। इस दौरान राज्य में 1672 रोगमुक्त हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 60,838 हो गई है।

वहीं, देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के करीब पहुंच गया है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2877 नए मामले सामने आए जो एक दिन का रिकॉर्ड है। इसके साथ ही यहां संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 49,979 पहुंच गया है। बीते 24 घंटों में 3884 मरीज ठीक हुए हैं और इसका आंकड़ा बढ़कर 21,341 हो गया है। वहीं, बीते 24 घंटों में 65 लोगों की जान गई है और मौत का आंकड़ा 1969 पहुंच गया है।

Previous article10 Indian soldiers including two Majors released by Chinese army; Lt. Gen (Retd) Panag corrects foreign minister on controversy over Indian soldiers approaching Chinese unarmed
Next articleपुणे में एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर जान दी, मृतकों में दो छोटे बच्चे भी शामिल