VIDEO: BJP सांसद सुधीर गुप्ता का विवादित बयान, बोले- भारत की आबादी को असंतुलित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ

0

मध्य प्रदेश के मंदसौर से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सुधीर गुप्ता ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत की आबादी को असंतुलित करने में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान जैसे लोगों का हाथ है। उनके इस बयान का वीडियो भी सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सुधीर गुप्ता

भाजपा सांसद ने अभिनेता आमिर खान का नाम लेते हुए कहा कि देश की आबादी को अनियंत्रित करने में आमिर खान जैसे लोगों का हाथ है जो कि देश का दुर्भाग्य है। सुधीर गुप्ता ने कहा कि आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता 2 बच्चों के साथ, दूसरी किरण राव कहां भटकेंगी बच्चे के साथ, उसकी चिंता नहीं, लेकिन दादा आमिर तीसरी की खोज में जुट गए हैं। ये संदेश है एक हीरो का? उन्होंने आगे कहा कि यह जो दुनिया कहती थी कि अंडा बेचने के अलावा ज्यादा कुछ अक्ल है नहीं, इतना ही करें तो ज्यादा ठीक है।

गौरतलब है कि, विश्व जनसंख्या दिवस पर बढ़ती आबादी को देखते हुए कठोर कदम उठाए जाने की मांग तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जनसंख्या नीति का ऐलान कर दिया है। वहीं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी जनसंख्या नीति पर जल्द फैसला लेने की बात कर चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ‘विश्व जनसंख्या दिवस’ के अवसर पर ‘उत्तर प्रदेश जनसंख्या नीति 2021-2030’ जारी की। गौरतलब है कि, प्रस्तावित जनसंख्या नियंत्रण विधेयक के एक मसौदे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में दो-बच्चों की नीति का उल्लंघन करने वाले को स्थानीय निकाय चुनाव लड़ने, सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने, पदोन्नति और किसी भी प्रकार की सरकारी सब्सिडी प्राप्त करने से वंचित कर दिया जाएगा।

Previous articleकेंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी बोले- उत्तर प्रदेश में जनसंख्या नियंत्रण के प्रयासों को सांप्रदायिक रंग देने वाले राज्य एवं देश के ‘दुश्मन’ हैं
Next articleमौसम का कहर: उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 40 लोगों की मौत, राजस्थान में भी सात बच्चों सहित 18 की मौत