दिल्ली में भीषण सड़क हादसा: ऑटो पर कंटेनर गिरने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत

0

देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक पर लदा एक कंटेनर ऑटो पर गिर गया। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

दिल्ली
फोटो: सोशल मीडिया

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आईजीआई स्टेडियम के पास आज सुबह एक कंटेनर वाहन के पलटने और ऑटो पर गिरने से एक ऑटो रिक्शा चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर वाहन का चालक मौके से फरार है। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्‍चे उड़ गए और ऑटो में सवार सभी चारों लोगों की मौत हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने शवों को ऑटो रिक्शा से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस FIR दर्जकर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

यह हादसा उस वक्‍त हुआ जब ऑटो और ट्रक दोनों आईएसबीटी की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने ऑटो को टक्‍कर मार दी और उसके नजदीक से निकला। इसी दौरान ट्रक पर लदा कंटेनर ऑटो पर गिर गया।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleपंजाब विधानसभा चुनाव से पहले किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने नई पार्टी का किया ऐलान
Next articleनोरा फतेही और सुकेश चंद्रशेखर की कथित व्हाट्सएप चैट्स आई सामने, लग्जरी कार को लेकर हुई थी दोनों में बात