देश की राजधानी दिल्ली के आईजीआई स्टेडियम के पास शनिवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ट्रक पर लदा एक कंटेनर ऑटो पर गिर गया। घटना के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, आईजीआई स्टेडियम के पास आज सुबह एक कंटेनर वाहन के पलटने और ऑटो पर गिरने से एक ऑटो रिक्शा चालक समेत चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद कंटेनर वाहन का चालक मौके से फरार है। हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और ऑटो में सवार सभी चारों लोगों की मौत हो गई।
Delhi: Four people, including an autorickshaw driver, died after a container vehicle overturned and fell on the auto near IGI stadium earlier this morning. Driver of the container vehicle is absconding. Details awaited.
— ANI (@ANI) December 18, 2021
हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची ने शवों को ऑटो रिक्शा से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस FIR दर्जकर ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो और ट्रक दोनों आईएसबीटी की तरफ से आ रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी और उसके नजदीक से निकला। इसी दौरान ट्रक पर लदा कंटेनर ऑटो पर गिर गया।
[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]