‘योगी सरकार को बर्खास्त करो’ की मांग करने वाला कांस्टेबल मुनीश यादव खुद बर्खास्त

0

उत्तर प्रदेश में एक बेहद ही अजीबोगरीब वाक्या सामने आया है, जिसे जानकर आप भी आश्चर्यजनक हो जाएंगे। राज्य में पीएसी (प्रोविंशियल आर्म्ड कॉन्स्टेब्युलरी) के एक कांस्टेबल को सिर्फ इसलिए बर्खास्त कर दिया गया है क्योंकि वह योगी आदित्यनाथ सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा था।

उत्तर प्रदेश
FILE Photo: PTI

समाचार एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, कांस्टेबल मुनीश यादव ने शनिवार (15 जून) को अपनी वर्दी के साथ लाल समाजवादी टोपी पहनी और जिला कलेक्ट्रेट में एक तख्ती लेकर गए पहुंच गए जिस पर लिखा था, “योगी सरकार को बर्खास्त करो।” मुनीश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्य सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए क्योंकि यह कानून और व्यवस्था कायम रखने में विफल रही है। उन्होंने कहा कि वह जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को इस संबंध में ज्ञापन देने आए थे।

जिलाधिकारी जे.बी. सिंह ने कहा कि कांस्टेबल उनसे नहीं मिला, लेकिन उन्होंने मीडियाकर्मियों से घटना के बारे में सुना है। वर्तमान में इटावा के रहने वाले मुनीश यादव नोएडा में तैनात हैं। पुलिस महानिदेशक ओ.पी.सिंह ने घटना का संज्ञान लिया है और घोर अनुशासनहीनता के आरोप में मुनीश यादव की बर्खास्तगी के आदेश जारी किए हैं। वहीं, अब मुनीश यादव के परिवार के सदस्यों ने निवेदन किया कि वह मानसिक रूप से परेशान है इसलिए यह घटना हुई।

Previous articleराजस्‍थान: मालिकाना हक विवाद के निपटारे के लिए कोर्ट में गाय की पेशी के बाद जज ने सुनाया फैसला
Next articleभारत-पाकिस्तान के महामुकाबला से पहले इमरान खान ने पाक टीम को दिए खास टिप्स