राहुल गांधी 13 जून को देंगे इफ्तार पार्टी, कांग्रेस नेताओं के अलावा पहुंचेंगे विपक्ष के कई दिग्गज

0

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 13 जून को इफ्तार पार्टी देंगे। कांग्रेस दो साल के अंतराल के बाद इफ्तार का आयोजन करने जा रही है।

@INCIndia

समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी के अल्पसंख्यक विभाग को इफ्तार के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है। राहुल के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी की ओर से पहली बार इफ्तार का आयोजन किया जा रहा है।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष नदीम जावेद ने ‘भाषा’ को बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष राहुल की मेजबानी में 13 जून को इफ्तार का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ताज पैलेस होटल में होगा।’

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष रहने के दौरान सोनिया गांधी ने 2015 में इफ्तार का आयोजन किया था। माना जा रहा है कि राहुल की इफ्तार पार्टी में कांग्रेस के नेताओं के अलावा विपक्षी दलों के भी कई नेता शिरकत करेंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चर्चा है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी, उनके पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, तेजस्वी यादव आदि को इफ्तार का न्यौता भेजा जाएगा।

कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से इफ्तार का आयोजन उस वक्त किया जा रहा है जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में होने वाली इफ्तार का आयोजन नहीं करने का फैसला किया है। कोविंद की ओर से कहा गया है कि राष्ट्रपति भवन में किसी तरह कोई धार्मिक आयोजन नहीं होगा।

Previous articleअभिनेता संजय दत्त से मिलकर ट्रोल हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, लोगों ने जमकर सुनाई खरी खोटी
Next articleKaran Johar, Janhvi Kapoor get shocking response from fans on Dhadak’s poster release