कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि के मौके पर वह विभिन्न अस्पतालों के बाहर कोविड मरीजों के रिश्तेदारों के लिए भोजन उपलब्ध कराएगी तथा टीकाकरण संबंधी पंजीकरण एवं मास्क पहनने को लेकर बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाएगी। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा कि 21 मई के बाद भी कांग्रेस की राज्य इकाइयां ये अभियान जारी रखेंगी। 21 मई को राजीव गांधी की पुण्यतिथि है।
वेणुगोपाल के मुताबिक, उनकी पार्टी केंद्र सरकार के ‘अहंकार एवं उदासीनता’ को नजरअंदाज करते हुए तब तक लोगों की मदद का भरपूर प्रयास करेगी जब तक देश के हर नागरिक को कोविड रोधी टीका नहीं लग जाता। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी की स्मृति और विरासत को सबसे बेहतरीन श्रद्धंजलि यही होगी कि इस वक्त लोगों का जीवन बचाने के लिए खुद को समर्पित किया जाए।
वेणुगोपाल ने बताया कि 21 मई को कांग्रेस के कार्यकर्ता विभिन्न अस्पतालों के बाहर कोविड मरीजों के रिश्तेदारों को भोजन वितरित करेंगे तथा मास्क पहनने एवं टीकाकरण संबंधी पंजीकरण को लेकर पार्टी की ओर से बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
गौरतलब है कि, 21 मई, 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती बम विस्फोट में राजीव गांधी की हत्या कर दी गई थी। उनका जन्म 20 अगस्त 1944 को हुआ था। राजीव गांधी संभवत: देश के इकलौते ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जो कई बार खुद ही अपनी गाड़ी चला कर जगह-जगह जाते थे। (इंपुट: भाषा के साथ)