RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलायम सिंह यादव की मुलाकात पर कांग्रेस ने साधा निशाना, फोटो पोस्ट कर समाजवादी पार्टी ने भी किया पलटवार

0

समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें वह एक ही सोफे पर बैठे हुए नज़र आ रहे है। कांग्रेस ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसे ‘सपा’ का संघवाद बताया है। वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए कांग्रेस पर पलटवार किया।

मुलायम सिंह यादव

दरअसल, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सोमवार की देर रात दोनों नेताओं के साथ वाली तस्वीर पोस्ट करते हुए समाजवादी पार्टी पर तंज कसा गया। ट्वीट में यूपी कांग्रेस ने लिखा है, “नई सपा” में ‘स’ का मतलब ‘संघवाद’ है?

इसके जवाब में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस पर शिष्टाचार भूलने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रमुख शरद पवार की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “राजनीतिक शिष्टाचार भूल चुकी है कांग्रेस! जिस कार्यक्रम की तस्वीर लगा रही कांग्रेस उसी कार्यक्रम में कांग्रेस की सहयोगी एनसीपी के नेताओं ने भी लिया नेताजी का आशीर्वाद। इस पर क्या कहेगी कांग्रेस?”

इस बीच, उत्तर प्रदेश भाजपा ने भी मोहन भागवत और मुलायम सिंह की तस्वीर शेयर करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, “तस्वीर बहुत कुछ बोलती है।”

इस बीच, सोशल मीडिया यूजर्स भी इन फोटो पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। कुछ ट्विटर यूजर्स कांग्रेस के समर्थन में ट्वीट कर रहे है तो कुछ सपा के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं।

दरअसल, उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू और उनकी पत्नी उषा नायडू ने अपनी नातिन निहारिका की शादी के उपलक्ष्य में अपने आवास पर रिसेप्शन पार्टी आयोजित की थी, जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमना भी पहुंचे थे।

इसी समारोह में संघ प्रमुख मोहन भागवत और सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव एक सोफे पर बैठे नजर आए, जिसपर अब सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सियासी घमासान मचा हुआ है। लगभग सभी राजनीतिक पार्टियां बैनर-पोस्टर के जरिए मतदाताओं को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहीं। चुनाव को नजदीक आते देख भाजपा, कांग्रेस समेत लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता यूपी में चुनाव प्रचार कर रहे हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleहिन्दू और हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर केशव प्रसाद मौर्य ने सोनिया और राहुल गांधी का नाम लेकर कसा तंज, यूपी कांग्रेस ने किया पलटवार
Next articleकेरल हाई कोर्ट ने वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट से पीएम मोदी की तस्वीर हटाने संबंधी याचिका खारिज की, लगाया एक लाख रुपये का जुमार्ना