पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को गोली मारने के बाद उसका गला रेतकर हत्या किए जाने के लेकर राजनीति गरमा गई है। पाकिस्तानी सैनिकों के इस हरकत पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद अब कांग्रेस ने भी अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
फाइल फोटोकांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला से मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगा कि ‘मोदी जी सेना का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं, लेकिन उसकी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचते।’ साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से पूछा कि ‘कहां गया 56” का सीना और कहां गई लाल आंख? कहां गया एक के बदले दस सिर लाने का वादा?’
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “पहले हेमराज, अब नरेंद्र सिंह। पाकिस्तान ने उनकी निर्दयतापूर्वक हत्या की। सरकार क्या कर रही है? मोदी जी क्या आपकी आपको झकझोर नहीं रही?”
उन्होंने आगे कहा, “कहां गया 56” का सीना और कहां गई लाल आंख? कहां गया एक के बदले दस सिर लाने का वादा? सरकार जवानों के लिए चिंतित नहीं है। मोदी जी सेना का इस्तेमाल अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं, लेकिन उसकी सुरक्षा के बारे में नहीं सोचते। देश जवाब चाहता है आपको जवाब देना होगा।”
Kahan gaya 56'' ka seena aur kahan gayi laal aankh?Kahan gaya 1 ke badle 10 sar laane ka vaada?Govt is worried about the corrupt but not jawans. Modi ji uses Army for his political gains but doesn't think of their security.Nation demands answers you'll have to answer: R Surjewala pic.twitter.com/k54Tf89vId
— ANI (@ANI) September 20, 2018
बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रधान मंत्री जी जवाब दें कि आख़िर कब तक भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा? कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा? आख़िर क्या मजबूरियाँ हैं प्रधान मंत्री जी की?”
इसे पढ़िए। आपका ख़ून खौल उठेगा।
प्रधान मंत्री जी जवाब दें कि आख़िर कब तक भारत के सैनिकों पर अत्याचार जारी रहेगा? कब तक भारत पाकिस्तान के सामने बेबस रहेगा? आख़िर क्या मजबूरियाँ हैं प्रधान मंत्री जी की? https://t.co/mx1CH1HbWa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 20, 2018
पाकिस्तानी सैनिकों ने जम्मू क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सरहद पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान को कई गोली मारने के बाद उसका गला रेत दिया। समाचार एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि घटना के बाद सुरक्षा बलों ने 192 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा तथा 740 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा पर ‘हाई अलर्ट’ जारी कर दिया, जिसकी रखवाली सेना करती है।
यह बर्बर घटना मंगलवार को रामगढ़ जिले में हुई जो नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ इस तरह के हमलों की याद ताजा करता है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लापता जवान की पहचान नरेंद्र सिंह के तौर पर हुई है।
अधिकारियों ने बताया, ‘जवान के शरीर में तीन गोलियां लगने के निशान हैं और उनका गला रेता गया है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सुरक्षा बल के साथ हुई यह अप्रत्याशित घटना है और पाकिस्तानी सैनिक इसके पीछे हैं। बीएसएफ और अन्य सुरक्षा बल सही समय पर जवाबी कार्रवाई करेंगे।’