बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने दिया यह जवाब

0

गुजरात के राजनीतिक गलियारों में शुक्रवार को यह अफवाह तेजी से फैली कि कांग्रेस विधायक और ओबीसी नेता
अल्पेश ठाकोर किसी भी समय इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल सकते हैं। मगर अब इन अफवाहों पर कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर ने शनिवार(9 मार्च) को विराम लगा दिया। अल्पेश ने कहा कि वह कांग्रेस को ही समर्थन करते रहेंगे और कांग्रेस में ही रहते हुए अपने लोगों की लड़ाई लड़ेंगे।

अल्पेश ठाकुर ने उन अटकोंल को सिरे से खारिज कर दिया है और कहा कि वह अभी कांग्रेस में ही हैं और आगे भी रहेंगें। बता दें कि कांग्रेस के दो विधायक शुक्रवार को पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं और उनमें से एक सत्ताधारी पार्टी में शामिल हो गया।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अल्पेश ठाकोर ने कहा कि ‘मैं अभी अपने लोगों के लिए लगातार लड़ता रहूंगा। मैं कांग्रेस में ही रहूंगा और कांग्रेस को लगातार समर्थन देता रहूंगा।’

बता दें कि अल्पेश 2017 के विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस में शामिल हुए थे और हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवानी की युवा तिकड़ी का हिस्सा हैं। इससे पहले कहा जा रहा था कि अल्पेश कांग्रेस से नाराज चल रहे हैं। कहा जा रहा था कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं और उन्हें सीधे गुजरात सरकार में मंत्री बनाया जा सकता है।

Previous articleKejriwal’s reply to Modi after BJP spokesperson posts abusive tweet, ‘we can also abuse, but we are Hindus’
Next articleEmbarrassed NaMo government reacts after London newspaper tracks down fugitive NiMo, Chidambaram taunts Sushma Swaraj