कांग्रेस की पूर्व सांसद सुष्मिता देव कोरोना वायरस से संक्रमित

0

कांग्रेस नेता सुष्मिता देव को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है लेकिन उन्होंने कहा कि इस समय उनमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं। बता दें कि, वह संजय झा और अभिषेक सिंघवी के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली कांग्रेस की तीसरी बड़ी नेता हैं।

सुष्मिता देव

सुष्मिता देव ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘असम के कछार में सिलचर मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग द्वारा जारी मेरी रिपोर्ट में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण की पुष्टि हुई है। फिलहाल मुझे संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है। मैं चिंता करने वाले और फोन करने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं।’’

असम के सिलचर से लोकसभा की सदस्य रह चुकीं सुष्मिता देव इस समय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष हैं और पार्टी की प्रवक्ता भी हैं।

वहीं, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 7,42,417 हो गई है। जिनमें से 2,64,944 सक्रिय मामले हैं, 4,56,831 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 20,642 लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleफिल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली’ का किरदार निभाने वाले मशहूर अभिनेता जगदीप का मुंबई में निधन
Next articleजम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में आतंकियों ने BJP नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई की हत्या की