गुजरात: कांग्रेस नेता हरेश मोराडिया और पत्नी ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

0

गुजरात में दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को होना है, दूसरे चरण के मतदान के लिए राजनीतिक दल के नेता पूरे जोर-शोर से राज्य में चुनाव प्रचार कर मतदाओं को रिझाने में लगे हुए है। इसी बीच, गुजरात के राजकोट में कांग्रेस नेता हरेश मोराडिया और उनकी पत्नी ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। हरेश मोराडिया कांग्रेस के किसान सेल के नेता थे।

photo- oneindia

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शुरुआती मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि हरेश और उनकी पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की। हालांकि अभी तक आत्महत्या की वजहों का पता नहीं चल सका है।

फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर जल्द ही निष्क पर पहुंचने का दावा कर रही है। गुजरात में 14 दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से 3 दिन पहले यह घटना हुई है।

Previous articleRahul Gandhi elected new Congress President unopposed
Next articleजायरा वसीम ‘छेड़छाड़’ मामला: आरोपी को 13 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया