उत्तराखंड: महिला बैंक अधिकारी के साथ व्हाटसएप चैट पर अश्लील भाषा का प्रयोग करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, पार्टी से निष्कासित

0

उत्तराखंड में एक महिला बैंक अधिकारी के साथ व्हाटसएप पर कथित तौर अश्लील भाषा का प्रयोग करने वाले कांग्रेस नेता को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में गिरफ्तारी होने के बाद आजाद अली को कांग्रेस ने भी पार्टी से निकाल दिया है।

उत्तराखंड

समाचार एजेंसी पीटीआई (भाषा) की रिपोर्ट के मुताबिक, कोतवाली पुलिस थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि बैंक प्रबंधक के पद पर कार्य करने वाली महिला की शिकायत के आधार पर अली को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था।

प्रदेश कांग्रेस महासचिव (संगठन) विजय सारस्वत ने कहा कि पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने मामले के संज्ञान में आते ही आजाद अली को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निकाल दिया है। उन्होंने कहा कि अली राज्य कांग्रेस में विशेष आमंत्रित सदस्य थे।

अली ने बैंक अधिकारी से एक बीमा पॉलिसी खरीदने के बारे में जानकारी मांगी थी जो उन्होंने उन्हें व्हाटसएप पर उपलब्ध कराई थी। अली पर आरोप है कि व्हाटसएप पर बातचीत के दौरान उन्होंने कथित अश्लील भाषा का प्रयोग किया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि कांग्रेस नेता पर एक व्हाट्सएप चैट के दौरान अश्लील भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है।

Previous articleIPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति, अफसर ने शेयर की पोस्‍ट
Next articleManipur Board Class 12 Date Sheet 2021 Released: मणिपुर बोर्ड ने कक्षा 12वीं की डेटशीट की जारी, 5 मई से शुरू होंगे पेपर; छात्र cohsem.nic.in पर जाकर देखें परीक्षा का टाइम-टेबल