“ये कौन सा ‘हिंदुत्व’ है गंगा पुत्र”: शौचालय पर लगी पीएम मोदी का पोस्टर शेयर कर कांग्रेस नेता ने कसा तंज, यूजर्स ने बताया ‘हिंदूओ का अपमान’

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाला एक पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह जल डालते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे है कि, यह पोस्टर दिल्ली के एक शौचालय पर लगाया गया है। इस तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पोस्टर पर कमेंट करते हुए यूजर्स इसे ‘हिंदूओ का अपमान’ बता पीएम मोदी और भाजपा की आलोचना कर रहे हैं।

दरअसल, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस पोस्टर को शेयर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। कृष्णम ने शौचालय पर लगे पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, “दिल्ली के “शौचालय” पर “काशी विश्वनाथ” के अभिषेक की तस्वीर, ये कौन सा “हिंदुत्व” है गंगा पुत्र।”

पीएम नरेंद्र मोदी की जो तस्वीर लगाई गई है उसमें वह जल डालते हुए नजर आ रहे हैं। उसके साथ पोस्टर पर लिखा हुआ है दिव्य काशी, भव्य काशी। कांग्रेस नेता का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर यूजर्स भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “जिनके लिए धर्म बिकाऊ और कमाऊ का जरिया हो …उनके लिए शौचालय के बाहर क्या… वोट मिले तो शौचालय के अंदर भी लगा दे… महाबेशर्म महापतित सरकार..।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “हिन्दू होते तो ये तस्वीर शौचालय की दीवार पर न होती….।” एक अन्य ने लिखा, “प्रचार जीवी लोग शौचालय को भी नहीं बख्शते।”

एक अन्य ने लिखा, “ये समस्त हिंदूओ का अपमान है। इस के लिये नरेंद्र दामोदर मोदी को पुरे देश से माफी मांगनी होगी।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “मोदी जी का बस चले तो चुनाव जीतने के लिए सारे भगवानों को शौचालयों में बिठा देंगे ऐसा सिर्फ भारत में होता है।” एक अन्य ने लिखा, “भगवान से कोई मतलब नही है ये भाजपा वाले केवल प्रचारजीवी है।”

एक अन्य यूजर ने लिखा, “माना की कमल कीचड़ में ही खिलता है पर धार्मिक मर्यादा का तो लिहाज रकना चाहिए।” बता दें कि, इसी तरह तमाम यूजर्स इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

[Please join our Telegram group to stay up to date about news items published by Janta Ka Reporter]

Previous articleलखनऊ कोर्ट ने कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के खिलाफ FIR दर्ज करने का दिया आदेश, हिंदुओं की भावनाएं आहत करने का आरोप
Next articleपंजाब: लुधियाना कोर्ट परिसर में धमाका, 2 की मौत; कई लोग घायल