राजधानी में सत्तारुढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार आतिशी की धर्म को लेकर एक नया विवाद शुरू हो गया है। दिल्ली से कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान ने कथित तौर पर दावा किया है कि आतिशी यहूदी हैं और उन्हें वोट न करें। आसिफ ने पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र में मुस्लिमों से अतिशी को वोट न करने का आग्रह कर एक बड़ा विवाद छेड़ दिया है।
आप नेता नागेंद्र शर्मा ने आसिफ के बयान वाला वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें वह कह रहे हैं, ”हमारा मजहब कहता है- हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में हैं सब भाई-भाई, लेकिन यहूदी की हिंदुस्तान में कोई जगह नहीं है। ये बात आपको घर-घर पहुंचानी है। आपने आम आदमी पार्टी को वोट दे दिया, झाड़ू को वोट दे दिया, चलिए दे दिया हमें कोई शिकायत नहीं है… लेकिन अगर आपने यहूदी को वोट दिया तो आपसे हमारी शिकायत है।”
Real face of Congress exposed :
Its habitual offender former Okhla MLA Asif Khan falsely calls @AtishiAAP a Jewi & says Muslims won't accept her. Shameless turncoat @ArvinderLovely who was till recently in BJP is sitting there. Here is the evidence : pic.twitter.com/Hn4Gt7EFBm— Nagendar Sharma (@sharmanagendar) April 27, 2019
आतिशी के धर्म को लेकर मची सियासत के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने विपक्षी दलों पर करारा हमला बोला है। सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, “मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी आतिशी (Atishi) के धर्म को लेकर झूठ फैला रहे हैं। सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी और कांग्रेस वालों जान लो- ‘आतिशी सिंह’ है उसका पूरा नाम। राजपूतानी है। पक्की क्षत्राणी…झांसी की रानी है। बच के रहना। जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी।”
मुझे दुःख है कि बीजेपी और कांग्रेस मिलकर हमारी पूर्वी दिल्ली की प्रत्याशी @AtishiAAP के धर्म को लेकर झूँठ फैला रहे है.
बीजेपी और कांग्रेस वालो! जान लो- 'आतिशी सिंह' है उसका पूरा नाम. राजपूतानी है. पक्की क्षत्राणी…झाँसी की रानी है. बच के रहना. जीतेगी भी और इतिहास भी बनाएगी.
— Manish Sisodia (@msisodia) April 27, 2019
वहीं, कांग्रेस नेता के दावों पर आतिशी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा, ”ये कांग्रेस की बौखलाहट को दिखाता है। कांग्रेस नेता झूठ पर उतर आए हैं। मैं पंजाबी हिंदू परिवार से आती हूं। मेरे पिता का नाम विजय सिंह है। मेरा जन्म चंडीगढ़ में हुआ है। बयानबाजी बतलाती है कि कांग्रेस न सिर्फ हार रही है, बल्कि उनकी जमानत भी जब्त होने वाली है।”
आपको बता दें कि आतिशी पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरी हैं। उनके खिलाफ बीजेपी ने पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को मैदान में उतारा है। जबकि कांग्रेस ने दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली को अपना उम्मीदवार बनाया है। दो दिन पहले ही आप ने दावा किया कि पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर का नाम मतदाता सूची में दो बार दर्ज है। आप ने उनके खिलाफ इस मामले में अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज की है।
देखें, लोगों की प्रतिक्रियाएं:
.@INCIndia's & @BJP4India's wild stories abt @AtishiAAP show both, their low IQ and their fear.
Atishi is a hindu, a muslim, a jew, a christian, a sikh, a jain, a buddhist, a parsi, an atheist – she is every Indian whose dream is a better world for our children.
— Preeti Sharma Menon (@PreetiSMenon) April 27, 2019
Asif & Gang were desperate to make Italian Origin woman as PM of India.
They are branding a Punjabi-Rajput Delhi born scholar girl as "Yahudi". https://t.co/A0ELgttdI1
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) April 27, 2019
बीजेपी और कांग्रेस ने आप उम्मीदवार @AtishiAAP के धर्म को लेकर झूठ फैलाया.
जवाब में आप @msisodia ने उम्मीदवार की जाति तक बता दी. https://t.co/YLJQJZCAWv
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) April 27, 2019
ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस आतिशी के काम पर चर्चा होनी चाहिए , उस आतिशी के धर्म और जाति को मुद्दा बना दिया गया है और वो भी देश की राजधानी दिल्ली में। https://t.co/SzYr5P1xyK
— Vinod Kapri (@vinodkapri) April 27, 2019
This is COMMUNALISM. There is no difference between this man and the Hindutva leaders who invoke anti-Muslim rhetoric for provoking Hindus.
Secular Constitution protect the interest of Jew and even an atheist to contest election. https://t.co/kt3fGFvbUL
— Hilal Ahmed (@Ahmed1Hilal) April 28, 2019
Asif Md Khan, former Congress MLA from Okhla, said at a poll rally Atishi (of AAP) is a "Yehudi" (Jew) and "Muslims cannot vote for a Jew".
Atishi is not a Jew. Even if she were that is no bar in #India. #Congress stands for anti-semitism. India does not. https://t.co/iC8eqUsSK8— Kanchan Gupta ???????? (@KanchanGupta) April 27, 2019
बता दें कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच गठबंधन के सभी प्रयास विफल होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव और दिलचस्प बन गया है। दिल्ली में अब त्रिकोणिय मुकाबला कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच होना तय दिख रहा है। दिल्ली में सात लोकसभा सीट हैं और सभी सीटों पर 12 मई को वोट डाले जाएंगे, जबकि मतगणना 23 मई को होगी।