लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सोमवार रात एक और सूची जारी की है, इस लिस्ट में 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है। पार्टी की ओर से जारी सूची के मुताबिक, राजस्थान में 6, महाराष्ट्र में 2 और गुजरात में एक सीट पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।
इस लिस्ट में प्रमुख नाम राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण पदक विजेता कृष्णा पूनिया का है जिनको केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के खिलाफ जयपुर ग्रामीण से टिकट दिया गया है। बता देंं कि इससे पहले कांग्रेस उत्तर प्रदेश एवं कुछ अन्य राज्यों के लिए कुल 315 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नाम भी शामिल हैं।
Congress Central Election Committee announces the next list of candidates to the ensuing elections to the Lok Sabha pic.twitter.com/s16P3hdZ0n
— Congress (@INCIndia) April 1, 2019
चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में, 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल, दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान 6 मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा। 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा।